➡️बरौनी ड्योढी के वार्ड संख्या 13 के मूल निवासी दिव्यांशु शांडिल्य ने यूपीएससी एग्जाम में लाया 1008 रैंक
➡️सेवानिवृत आईजी लक्ष्मण सिंह और पूर्व प्रोफेसर लक्ष्मी सिंह के सुपुत्र की उपलब्धि से गौरवान्वित है बेगूसराय

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के लाल दिव्यांशु शांडिल्य ने यूपीएससी एग्जाम में 1008वां रैंक लाकर न केवल जिला बल्कि सूबे बिहार और देश का नाम रौशन किया है। बरौनी ड्योढी वार्ड संख्या 13 के मूल निवासी दिव्यांशु अवकाश प्राप्त आईजी लक्ष्मण सिंह और कॉलेज ऑफ कॉमर्स की पूर्व प्रोफेसर लक्ष्मी सिंह के सुपुत्र हैं। दिव्यांशु चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनकी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बहन डॉ. रिमझिम, बहनोई डॉ. उज्जवल, बहन चारु प्रिया और बहनोई जॉइंट कमिश्नर इनकम टैक्स विजय कुमार, छोटी बहन पूजा और आईपीएस बहनोई इंद्रजीत महथा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दिव्यांशु के पिता बीजेपी से दो बार के विधायक प्रत्याशी भी रह चुके हैं और झारखंड में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं। दिव्यांशु के चचेरे भाई और तेघड़ा के जिला परिषद सदस्य बरौनी गांव निवासी प्रवीण शेखर ने अपने भाई की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिया है। श्री शेखर ने बताया कि दिव्यांशु बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का छात्र था और आज उसने हम सबों को गौरवान्वित कर दिया है। दिव्यांशु शांडिल्य 2017 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कैलिफोर्निया अमेरिका से की। 2017 में दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले प्रयास में यूपीएससी का प्रीलिम पेपर क्लियर कर लिया।














