➡️बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के प्रयास से लाभान्वित होगी जिले की बड़ी आबादी
➡️इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड से होगी आपूर्ति

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में प्रयासरत बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की पहल ने रंग लाना शुरू कर दिया है। कुल ₹2 करोड़ रुपये मूल्य के चिकित्सकीय उपकरणों की शीघ्र आपूर्ति होने से जिले की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। इस निर्णय को एक बड़ी सौगात के रूप में स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देखा जा रहा है। सांसद कार्यालय बेगूसराय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आगामी कुछ दिनों में ये उपकरण जिलाधिकारी बेगूसराय को विधिवत रूप से सौंप दिए जाएंगे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड से होगी आपूर्ति
बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विशेष प्रयास से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड के तहत ₹2 करोड़ रुपये मूल्य के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है। गौरतलब हो कि यह सुझाव जिले के विधायक क्रमशः कुंदन कुमार, सुरेंद्र मेहता, राजकुमार सिंह, एमएलसी सर्वेश कुमार एवं विभिन्न संस्थानों एवं जिला प्रशासन के द्वारा दी गई थी, जिसे सांसद ने प्राथमिकता देते हुए आईओसीएल के उच्च प्रबंधन को निर्देशित किया और त्वरित स्वीकृति सुनिश्चित कराई। अगले सप्ताह तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और आगामी कुछ दिनों में ये उपकरण जिलाधिकारी बेगूसराय को विधिवत रूप से सौंप दिए जाएंगे।















