🎯विष्णु ट्रॉमा सेंटर ने एक बार फिर बेगूसराय में रचा कीर्तिमान
🎯मरीज और परिजनों ने डॉ. प्रवीण कुमार की टीम का जताया आभार
समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार की औद्योगिक राजधानी और उत्तर बिहार के मेडिकल हब के रूप में विख्यात बेगूसराय जिले के कुशल और प्रशिक्षित चिकित्सक चिकित्सा क्षेत्र में हर रोज नए कीर्तिमान रच रहे हैं। यही वजह है कि सीमांचल क्षेत्र के साथ समीपवर्ती जिले के मरीजों के लिए बेगूसराय सबसे अधिक मुफीद साबित हो रहा है। अब उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ रहा है। इसी क्रम में बेगूसराय के सुभाष चौक स्थित विष्णु ट्रॉमा सेंटर के निदेशक सह आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार ने बोन ग्राफ्ट के साथ टाइटेनियम डीएचएस प्लेट द्वारा सफल ऑपरेशन कर न केवल महिला मरीज की जान बचाने में सफलता पाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि अब गंभीर से गंभीर मरीजों को समुचित उपचार के लिए बेगूसराय से बाहर ले जाने की कोई जरूरत नहीं है।
बोन ग्राफ्ट के साथ टाइटेनियम डीएचएस प्लेट द्वारा सफल रहा ऑपरेशन
दरअसल शहर के सुभाष चौक स्थित विष्णु ट्रॉमा सेंटर में नावकोठी प्रखंड के छतौना गांव निवासी 71 साल की महिला शैल देवी को उसके परिजनों ने गंभीर हालत में भर्ती कराया था। लाचार और परेशान महिला मरीज के कूल्हे में गंभीर दर्द था और वह पैरों पर खड़े होने में भी असमर्थ थी। उसे न केवल एच/ओ-ट्रॉमा बल्कि हृदय संबंधी जटिल समस्याएं भी थीं। उसके हृदय रोग की जटिलता को देखकर शल्य क्रिया आसान नहीं थी लेकिन अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार और उनकी प्रशिक्षित टीम ने एक्सरे/ओ-आरटी जीटी विस्थापित और उच्च जोखिम के साथ बीटी और स्थिरता के बाद पीटी किया। डॉ. प्रवीण कुमार के द्वारा एसए के तहत बोन ग्राफ्ट के साथ टाइटेनियम डीएचएस प्लेट द्वारा जटिल और सफल ऑपरेशन किया गया। इस शल्य क्रिया के बाद पोस्ट ऑपरेटिव पीटी और मरीज के रिश्तेदार बहुत खुश और संतुष्ट दिखे। उन्होंने समवेत स्वर से डॉ. प्रवीण कुमार का आभार जताते हुए कहा कि चिकित्सक वाकई धरती के भगवान होते हैं।
Begusarai Locals
🎯अपील: हरियाली से ही जीवन में आएगी खुशहाली
🎯आसान नहीं है बोन ग्राफ्टिंग की तकनीकी प्रक्रिया
Author: समाचार विचार
Post Views: 549