🧿अब पिता के जुर्म की सजा भुगतेगी दो साल की बेटी स्वीटी
🧿पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
समाचार विचार/बेगूसराय: कानून के हिसाब से विवश थी बेगूसराय पुलिस, इसलिए उसने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची को जेल भेज दिया। अब मासूम स्वीटी अपने पिता के जुर्म की सजा भुगतेगी। दरअसल, बेगूसराय पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। नगर थाना की पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के बाद उसका सभी पार्ट खोलकर अलग करने वाले मिस्त्री और तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी का सबसे दुखद पहलू यह है कि चोरी में शामिल गैरेज संचालक के साथ साथ विकास और उसकी डेढ़ साल की बेटी स्वीटी भी जेल गई है। विकास की पत्नी उसे कुछ दिन पहले ही छोड़कर भाग गई थी, जिसके कारण पिता द्वारा किए गए जुर्म में बेटी को भी जेल जाना पड़ा है।
पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
नगर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 29 मई की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के दीपशिखा सिनेमा हॉल के समीप स्थित नवलोक हॉस्पिटल से गौरव कुमार की ग्लैमर बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में पीड़ित ने थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। अनुसंधान के दौरान गौरव की चोरी गई बाइक रजौड़ा में विकास के गैराज से मिला। उक्त ग्लैमर बाइक के साथ चोरी की पार्ट खोल कर रखा गया एक अन्य बाइक भी बरामद किया गया है। विकास से पूछताछ के आधार पर शहर में बाइक चोरी करने वाले तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा गया है। जेल भेजे गए आरोपी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रजौड़ा निवासी गैराज संचालक विकास कुमार पासवान, रजौड़ा के ही निवासी लालू कुमार साह, सिकंदरपुर रजौड़ा निवासी अमरजीत कुमार एवं नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर का निवासी अमित कुमार साह शामिल है।
अब पिता के जुर्म की सजा भुगतेगी दो साल की बेटी स्वीटी
बाइक चोरी गिरोह का सरगना विकास की डेढ़ वर्षीय बेटी को रखने वाला कोई भी परिजन नहीं था। विकास की पत्नी कुछ दिनों पहले ही उसे छोड़कर भाग चुकी है। विकास ही अपनी बेटी का पालन पोषण कर रहा था। छापेमारी के समय बच्ची अपने पिता के के साथ ही मिली, जिसके कारण बच्ची को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Begusarai Locals
🎯पति हुआ लाचार: बेगूसराय की बेवफा महिला जिला परिषद सदस्या हुई फरार
🎯बेगूसराय में बाइक चोर गिरोह का चार सदस्य गिरफ्तार
Author: समाचार विचार
Post Views: 142