🎯विधायक पर लगाया युवाओं को बरगलाने और निजी स्वार्थ को साधने का आरोप
🎯चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक हैं राजवंशी महतो
समाचार विचार/चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय: बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक राजवंशी महतो के खिलाफ मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के सत्यारा चौक पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। नित्यानंद चौक से जुलुस की शक्ल में निकले आक्रोशित युवाओं का नेतृत्व राजद नेता मो. कलाम कर रहे थे। इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने पार्टी तुझसे बैर नहीं, विधायक तेरी खैर नहीं, मुर्दाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगाए। दरअसल, कब्रिस्तान और मकतब स्कूल के मुद्दों की अनदेखी करने का युवाओं ने आरोप विधायक पर लगाया है। युवाओं में वर्तमान विधायक के व्यवहार को लेकर नाराजगी व्याप्त है।
विधायक पर लगाया युवाओं को बरगलाने और निजी स्वार्थ को साधने का आरोप
इस अवसर पर युवा राजद मंझौल पंचायत एक के अध्यक्ष मोहम्मद कलाम ने कहा कि आज वर्तमान विधायक राजवंशी महतो का पुतला दहन किया गया। विभिन्न मांगों को लेकर तथा विधायक के व्यवहार से हम युवा काफी खफा हैं। जिसके कारण हम लोग विरोध मार्च निकाले हैं। विधायक मंझौल के युवा को दरकिनार कर किसी विशेष जाति के पक्ष में राजनीति करते हैं। उन्हें युवा वर्ग के भविष्य की चिंता नहीं है। क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर जब युवा उनके पास जाते हैं, तो वह सिवाय आश्वासन के आज तक कोई भी काम नहीं कर सके हैं। हम युवाओं को चुनाव के समय तो बहला फुसलाकर विभिन्न चीजों के लाभ की जानकारी दी जाती है, लेकिन बाद में हम लोग चक्कर काटते रहते हैं और विधायक आश्वासन देते रहते हैं। इस प्रदर्शन में मोहम्मद इरफान, मोहम्मद सफदर, मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद इरसाद, मोहम्मद राजू , मोहम्मद कादिर, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद गुलाम सरबर, के साथ साथ दर्जनों की संख्या में युवा मौजूद थे।
जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी की भी आई प्रतिक्रिया
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी ने कहा कि मंझौल विभिन्न पार्टी तथा विभिन्न जाति की धरती है। यहां सभी जाति एवं सभी धर्म आपस में मिलजुल कर रहते हैं। कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा समाज में विष घोला जा रहा है, जो अमन और चैन से रहने वाले लोगों के लिए खतरा है। जनप्रतिनिधि जनता के भलाई एवं उनके सहयोग के लिए होते हैं। वे किसी भी जाति विशेष के लिए नहीं होते हैं। आज युवाओं में जो नाराजगी दिख रही है, वह कहीं ना कहीं आने वाले समय के लिए दुखद है। युवा ही देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। उनकी हर समस्या को प्राथमिकता देना जनप्रतिनिधियों का काम है।
Begusarai Locals
🎯अभी अभी: बेगूसराय सांसद पर हमला के आरोपी मो. सैफी को बेगूसराय न्यायालय ने दी जमानत
🎯बेगूसराय पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त छह बदमाशों को किया गिरफ्तार
Author: समाचार विचार
Post Views: 869