🎯आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं मोहम्मद सैफी
🎯31 अगस्त को बलिया थाना में दर्ज हुई थी सांसद को मारने की प्राथमिकी
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले के आरोप में आज जमानत पर सुनवाई की गई एवं माननीय इंचार्ज मुख्य न्यायाधीश सह दंडाधिकारी बेगूसराय के द्वारा मोहम्मद सैफी उर्फ मोहम्मद शहजादुज्जमा को जमानत की सुविधा दे दी गई। उनको जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे न्याय की जीत बताया है और कहा है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच होने के उपरांत इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हो जाएगा।
31 अगस्त को बलिया थाना में दर्ज हुई थी सांसद को मारने की प्राथमिकी
31 अगस्त 2024 को बलिया थाना अंतर्गत मोहम्मद सैफी उर्फ मोहम्मद शहजादुज्जमा के विरुद्ध बलिया थाना कांड संख्या 282/24 दर्ज किया गया था एवं आरोप लगाया गया था कि भारत सरकार के कपड़ा मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के ऊपर जनता दरबार में जाकर उनसे उलझ गया एवं मारने के उद्देश्य से हाथ उठाया। सुरक्षा बलों के द्वारा उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आज माननीय न्यायालय में मोहम्मद सैफी की ओर से वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार एवं अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल ने जमानत के लिए बहस किया। उसने न्यायालय के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मोहम्मद सैफी अधिवक्ता हैं, साथ ही साथ बलिया नगर परिषद वार्ड 25 के वार्ड पार्षद भी हैं। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान में साहेबपुरकमाल विधानसभा के प्रभारी भी हैं।
न्यायालय ने पांच हजार के दो मुचलकों पर दी जमानत
इसके साथ-साथ लगाए गये आरोप के संबंध में कहा गया कि जो-जो धाराएं इस केस में लगाया गया था, वह सभी धारा इनके विरुद्ध नहीं बनता है। पुलिस के द्वारा इस पर पूर्व से मुकदमा दर्ज होने की बात जो कही गई, उसमें से तीन मुकदमा समाप्त हो चुका है एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्याय निर्णय को देखकर कहा गया कि किसी के विरुद्ध यदि अत्यधिक मुकदमा लंबित भी है तो इस आधार पर वर्तमान केस में जमानत खारिज नहीं की जा सकती है उसे भी दाखिल किया गया। बहस को सुनने के पश्चात माननीय न्यायालय न्यायालय ने मोहम्मद सैफी को पांच हजार के दो मुचलके पर जमानत दी। जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेताओ ने जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह न्याय की जीत है और आम आदमी पार्टी को पूरा भरोसा न्याय व्यवस्था पर थी।
Begusarai Locals
🎯बेगूसराय पुलिस ने किया बाइक लुटेरे गैंग का पर्दाफाश
🎯स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति: समाचार विचार पर विश्वास जताने के लिए सभी विज्ञापन दाताओं का आभार
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,391