Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

टल गई अनहोनी: सत्संग स्थल पर हाइटेंशन तार गिरने से झुलसी आधा दर्जन महिला श्रद्धालु 

  • बखरी के मोहनपुर में सत्संग स्थल पर हुए हादसे के बाद मची अफरातफरी

  • अनुमंडल प्रशासन ने पीएचसी पहुंचकर जख्मियों का लिया हाल चाल

टल गई अनहोनी
समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में बिजली का हाइटेंशन तार गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। तार की चपेट में आने से आधा दर्जन महिलाएं बुरी तरह से झुलस गई। सभी घायल महिलाओं का इलाज बखरी पीएससी में चल रहा है। लोगों द्वारा बताया गया कि मोहनपुर वार्ड 7 निवासी छोटेलाल ठाकुर के दरवाजे पर सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था, तभी सत्संग स्थल के ऊपर से गुजर रहे ग्यारह हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार गल कर नीचे गिर गया। तार गिरते ही चारों तरफ हाहाकार मच गया करंट के चपेट में आए महिलाएं पूरी तरह झुलसने लगी। प्राप्त सूचना के मुताबिक करंट की चपेट से मोहनपुर निवासी अरुण शर्मा की पत्नी विभा देवी, चंद्रभूषण चौधरी की पत्नी सुशीला देवी, चंद्रभूषण चौधरी की पुत्री रानी कुमारी, निरंजन चौधरी की पत्नी रंजू देवी,परमेश्वर महतो की पत्नी गायत्री देवी, उदयपुर निवासी गूलो महतो की पत्नी कलावती देवी,भुईधारा निवासी महेंद्र महतो की पत्नी अहिल्या देवी झुलस गई है। टल गई अनहोनी: सत्संग स्थल पर हाइटेंशन तार गिरने से झुलसी आधा दर्जन महिला श्रद्धालु
अनुमंडल प्रशासन ने पीएचसी पहुंचकर लिया जख्मियों का हाल चाल
सभी महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीण लोगों ने बताया कि जब तक बिजली विभाग को हाइटेंशन तार गिरने की सूचना दी गई तब तक कई महिलाएं के साथ बड़ी अनहोनी घटित हो गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। बेहतर इलाज के लिए घायल को बेगूसराय रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष उदय शंकर कुमार, एएसआई रवीन्द्र प्रसाद, उमेश यादव, सज्जन यादव,पीटीसी शंभु राय पीएचसी पहुंच घायल महिलाओं का हाल-चाल जाना।
लाजिमी है चिंता: बेगूसराय में पुराना रहा है रिश्तों के कत्ल का इतिहास
बेगूसराय में मची रही भारत रंग महोत्सव के तहत नाटकों की धूम

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail