➡️बुधवार को छौड़ाही प्रखंड में कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं ने दिए चुनावी चक्रव्यूह को भेदने के टिप्स
➡️कार्यकर्ताओं से की गई पुनः एनडीए को सत्तासीन करने की अपील

समाचार विचार/छौड़ाही/बेगूसराय: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य राजनीतिक दलों की तरह जदयू ने भी कमर कस ली है। लगातार बूथ वाईज और वार्ड वार संगठन को मजबूत बनाने और बूथ जीतने के उद्देश्य से चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विभिन्न बूथों पर बैठकर कर रही है। इसी कड़ी में जिले के मंझौल अनुमंडल अंतर्गत चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 141 के छौडाही प्रखंड में बैठक आयोजित की गई। 2025 फिर से नीतीश के सूत्रवाक्य को लेकर बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड पंचायत वार और वार्ड वार बूथ की बैठक सामुदायिक भवन पर आयोजित की गई।
बिहार में न्याय के साथ विकास कर रहे हैं सीएम नीतीश कुमार
बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष रामप्रकाश सहनी ने किया और कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश आजाद ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जदयू के जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। सरकार में भी और संगठन में भी। पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महिला वर्ग, युवा वर्ग, दलित शोषित पीड़ित की आवाज बनकर इस समाज का राजनीतिक, समाजिक और शैक्षणिक विकास कर रहे हैं। सीएम ने युवाओ और खेलों के विकास के लिए वर्ष 2024 में राज्य में नये खेल विभाग का गठन किया। खेल को बढ़ावा देने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्टेडियम, खेल एकेडमी एवं खेल विश्वविद्यालय तथा सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मैडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत 367 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है। इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हुआ, जिसका जिम्मा बिहार सरकार को मिला और सफल आयोजन भी हुआ, यह गौरव की बात है।
कार्यकर्ताओं से की गई पुनः एनडीए को सत्तासीन करने की अपील
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के पहले महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विकास पर कोई काम नही किया गया। 2005 के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को रोजगार देने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई काम कर रहे हैं। अब महिलाएं अपनी मेहनत से बिहार की प्रगति के साथ साथ अपने परिवार की स्थिति को भी मजबूत कर रही है। जदयू के वरिष्ठ नेता, बिहार प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सदस्य और विष्णु ट्रॉमा सेंटर के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी तबके का सर्वांगीण विकास किया है। चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो या अतिपिछड़ा, दलित हो या महादलित, महिला एवं बुजुर्ग वे सभी के लिये काम कर रहे हैं। डॉ. प्रवीण ने कहा कि नीतीश कुमार का सुशासन मॉडल देश के लिए नजीर बन चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चट्टानी एकता का परिचय देते हुए एनडीए को पुनः सत्तासीन करने में जी जान से जुट जाएं।
वक्ताओं ने जातिगत आधारित गणना को बताया बड़ी उपलब्धि
जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2023 में जातिगत आधारित गणना कराई, जिसमें लोगो की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली गई। लगभग 94 लाख अत्यंत गरीब परिवार पाए गए, जिसमें अपर कास्ट, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित एवं मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं। इनलोगों को रोजगार हेतु लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में जदयू नेता तेतर साहनी, मीडिया सेल अध्यक्ष मोनू पटेल, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, विपिन मिश्रा, मुकेश राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष मो. शाकिब आलम, पूर्व मुखिया सुरेश राम, बीरबल ठाकुर, अमिताभ बच्चन पटेल सहित बुथस्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Begusarai Locals
🎯बेटे को सेट करने के चक्कर में: राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव से हो गई 2 लाख 47 हजार की ठगी
🎯स्कूल बस ने बाइक सवार सीपीआई नेता को रौंदा, मौत
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
