➡️राकेश अपहरण कांड के मुख्य अभियुक्त डब्लू यादव के घर की पुलिस ने की कुर्की जप्ती
➡️दीवार, खिड़की, चौखट सहित घर के तमाम सामानों को किया जमींदोज

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव से हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास अपहरण कांड के बाद बेगूसराय पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। आक्रोशित लोगों ने फोरलेन जाम कर अपने आक्रोश का इजहार किया था और पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली थी। उसके बाद डीआईजी आशीष भारती और एसपी मनीष ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ न केवल घटनास्थल का मुआयना किया था, बल्कि परिजनों को आश्वस्त किया था कि आप निश्चिंत रहें। पुलिस प्रभावी विधिसम्मत कार्रवाई करेगी। डीआईजी का आश्वासन आज तब सरजमीं पर देखने को मिला, जब बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ अपहरण कांड के मुख्य आरोपी डब्लू यादव के घर की विधिवत कुर्की जप्ती की। कुर्की जप्ती की कार्रवाई के उपरांत स्थानीय दहशतज़दा लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।
यूपी पुलिस के स्टाइल में बेगूसराय पुलिस ने अभियुक्त के घर को जेसीबी से किया ध्वस्त
कुर्की जप्ती करने पहुंची पुलिस की भारी संख्या को देखकर डब्लू यादव के आवास के समीप लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, लेकिन पुलिस ने लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर घेराबंदी कर लोगों का प्रवेश निषिद्ध कर दिया। इसके बाद पुलिस ने यूपी पुलिस के स्टाइल में आरोपी डब्लू यादव के घर को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में न केवल डब्लू यादव के घर की दीवार, खिड़की, चौखट सहित घर के तमाम सामान ही जमींदोज हो गए, बल्कि ग्रामीणों का दहशत भी दूर हो गया। पुलिस बलों ने रसोई घर, शौचालय सहित घर में रखे हर तरह के उपकरणों और उपस्करों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अपराधियों से त्रस्त ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई को संतोषजनक बताते हुए कहा कि अन्य नामजद अभियुक्तों के घर पर भी इसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि हमलोग अमन और चैन के साथ रह सकें। गौरतलब हो कि पुलिस ने नामजद अभियुक्त संदलपुर पंचायत की सरपंच सीता देवी एवं अभियुक्त गौरव यादव की अभियुक्त मां सीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के दौरान दोनों अभियुक्तों से पूछताछ भी की गई थी लेकिन शेष फरार अभियुक्तों का पता नही चल पाया।उपरोक्त स्थिति में फरार अभियुक्तों पर दबाव बनाने के लिए न्यायालय से कुर्की जप्त करने का वारंट लिया गया था, जिसका तामिला कराया गया।
Begusarai Locals
बाल बाल बचे लोग: बेगूसराय में हो जाता पटना के पाल होटल जैसा भयानक हादसा
बेगूसराय में 9 धुर जमीन के लिए बिक गई 10 बीघा जमीन, 54 साल बाद आया फैसला
To Join Our WhatsApp Channel Click here

