बाल बाल बचे लोग: बेगूसराय में हो जाता पटना के पाल होटल जैसा भयानक हादसा

➡️डाक बंगला रोड स्थित होटल आनंद में लगी आग से झुलस गए दो लोग
➡️कमर्शियल की जगह घरेलू सिलेंडर के बेधड़क इस्तेमाल पर नहीं है स्थानीय प्रशासन का ध्यान
समाचार विचार/बेगूसराय: अगर होटल के कर्मचारी और स्थानीय लोगों ने सक्रियता न दिखाई होती तो बेगूसराय में भी पटना जंक्शन के ठीक सामने स्थित पाल होटल में लगी भीषण अगलगी की घटना की पुनरावृति हो जाती। दरअसल, शहर के भीड़ भाड़ इलाके डाक बंगला रोड स्थित कांग्रेस के कद्दावर नेता रामविलास सिंह के होटल आनंद में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। अचानक उठी धुआं के बीच होटल में रह रहे लोग किसी तरह से जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे। इस दौरान दो लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर मिल रही है। होटल में फंसे लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकालने की भी खबर प्राप्त हो रही है। होटल प्रबंधन ने मीडियाकर्मियों को भीतर घुसने पर पाबंदी लगा दी है। जब तक दमकल की गाड़ियां होटल पहुंची, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक होटल के बेसमेंट में रेस्टोरेंट चलता है, जहां लगी आग का धुआं ऊपर के कमरे तक फैल गया। स्थानीय लोग दबी जुबान से गैस लीकेज की वजह से आग लगने की बात बता रहे हैं।

बेगूसराय

कमर्शियल की जगह घरेलू सिलेंडर के बेधड़क इस्तेमाल पर नहीं है स्थानीय प्रशासन का ध्यान
बेगूसराय में सड़क किनारे स्ट्रीट फूड्स के छोटे मोटे दुकानों से लेकर बड़े बड़े रेस्टोरेंट्स में कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू सिलेंडर का बेधड़क इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, आग किसी भी सिलेंडर में लग सकती है लेकिन नियमानुकूल संचालन नहीं किए जाने से जान माल की भीषण क्षति से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। बेगूसराय जिला प्रशासन अगर लगातार छापेमारी अभियान चलाए तो इस पर नकेल कसा जा सकता है और शहर को किसी संभावित हादसे से बचाया जा सकता है।

बेगूसराय

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!