➡️संचालक ने किया ग्राहकों की संतुष्टि और विश्वसनीयता को बरकरार रखने का वादा
➡️अब एक ही छत के नीचे मिलेगा भरपूर रेंज के कपड़ों का बेहतरीन कलेक्शन

समाचार विचार/बेगूसराय: शहर के काली स्थान रोड में बिग शॉप के ठीक बगल में कोटक महिंद्रा बैंक के पास स्थित बेगूसराय का पहला मल्टी ब्रांड शादियों और त्योहारों के कपड़ो का शोरूम रियासत का शुभारंभ गुरुवार को धूमधाम से किया गया। प्रतिष्ठान के भव्य उद्घाटन के मौके पर शहर के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे, जिन्होंने प्रतिष्ठान में मौजूद सुविधाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उदघाटन के दौरान ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने प्रतिष्ठान में उपलब्ध कपड़ों के विशाल रेंज को देखकर मंत्रमुग्ध दिखे।


अब एक ही छत के नीचे मिलेगा भरपूर रेंज के कपड़ों का बेहतरीन कलेक्शन
प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर संजय हिसारिया ने बताया कि रियासत शोरूम में भारत के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड जैसे मान्यवर, नवाब, जनाब, ब्लैकबेरी, वैन ह्यूसैन, लुईस फ़िलिपी के साथ-साथ डिजाइनर शेरवानी, इंडो-सूट-कुर्ता-बंडी और फॉर्मल कपड़ों का भव्य कलेक्शन एक ही छत के नीचे मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां मात्र 799 से रेंज कपड़े मिल रहे हैं। सुमंगल, वूल हाउस और बिग शॉप का ही यह नया प्रतिष्ठान है। यहां दूल्हे, उनके दोस्त और पूरे परिवार के लिए भरपूर रेंज में कपड़ों का बेहतरीन कलेक्शन किया गया है। यश हिसारिया ने बताया कि यहां दूल्हे के लिए आधुनिक शेरवानी, कुर्ता पायजामा सहित अन्य कपड़ों का विशाल रेंज उपलब्ध है। कृष्णा हिसारिया ने बताया कि बड़े शहरों की तरह यहां भी कपड़ों का लेटेस्ट रेंज मौजूद है, जिससे ग्राहकों को अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। विदित हो कि बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में सुमंगल, वूल हाउस और बिग शॉप प्रतिष्ठान अब जिलेवासियों की पहली पसंद बन गई है। रियासत की ग्रैंड ओपनिंग भी ग्राहकों की विश्वसनीयता का ही विस्तार है। संचालक ने बताया कि हमारे व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों की संतुष्टि है जो हमें सेवा का अवसर प्रदान करता है।















