शानदार आगाज: बेगूसराय में पहली बार शुरू हुई 52वां राष्ट्रीय सीनियर मेन्स हैंडबॉल प्रतियोगिता 

  • सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने 27 राज्यों के खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

  • उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से अभिभूत हुए दर्शक

शानदार आगाज
समाचार विचार/बेगूसराय: ऐन मौके पर महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के रद्द हो जाने के बावजूद बेगूसराय के उड़ान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में रविवार को 52वें राष्ट्रीय सीनियर मेन्स हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज हो गया। उद्घाटन समारोह में कुल 27 राज्यों की टीम के खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। बिहार सरकार के खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति द्वारा सामुहिक रूप से पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह समर्पण एवं माल्यार्पण एवं कैप और बैच लगाकर सम्मानित अतिथियों को मंचासीन किया। उसके बाद सभी प्रतिभागी टीमों का मार्चपास्ट एवं शपथग्रहण कार्यक्रम हुआ। फिर आयोजन समिति के सदस्यों का मुख्य अतिथि के साथ परिचय कराया गया।

उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से अभिभूत हुए दर्शक
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, आयोजन सचिव महंत प्रणव भारती, सौरभ सिप्पी, प्रशांत कुमार, सुमित कुमार, पल्लव कुमार, मनीष कुमार समेत सभी अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलन किया गया। उसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान गाया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर धीरज शाण्डिल्या के द्वारा स्वागत भाषण के बाद बाकी सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों एवं आए हुए सभी खेलप्रेमियों को संबोधित किया गया। उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। उसके बाद हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के झंडे का झंडोत्तोलन, गोलपोस्ट में लगाए गये हैंडबॉल के रिबन को काटकर विधिवत उद्घाटन एवं आयोजन के शुरुआत की विविधत घोषणा की गई।

🎯Click and see Handball Looks Too Fun
शानदार आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail