अच्छी पहल: बेगूसराय के दस सुंदर पंडालों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत करेंगे डीएम

➡️अच्छी सजावट, स्वच्छतापूर्ण रख रखाव एवं जनता के प्रति व्यवहारिकता पूर्ण बर्ताव करने वाले पूजा पंडाल होंगे सम्मानित

➡️दशहरा पर्व के मद्देनजर आहूत की गई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

समाचार विचार/बेगूसराय: शनिवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा दशहरा पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण, सभी थानाध्यक्ष के साथ जिला अन्तर्गत सभी दुर्गापूजा समिति के सदस्य एवं शांति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर बेगूसराय डीएम ने कहा कि दुर्गापूजा पर्व के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए सभी पदाधिकारी अपने अपने निर्धारित दायित्वों का शत प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया है कि शांति भंग करनेवालों पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों की पहचान कर दण्डप्रक्रिया संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे।
बेगूसराय के दस सुंदर पंडालों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत करेंगे डीएम
जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से इस संबंध में प्रचार प्रसार किया जाय एवं बताया जाय कि आप सभी कैमरों के नजर में है। पूजा पंडालों में मेडिकल कीट की व्यवस्था होनी चाहिए एवं इसके लिए सिविल सर्जन को आवश्यक निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि अच्छी सजावट, स्वच्छतापूर्ण रख रखाव एवं जनता के प्रति व्यवहारिकता पूर्ण बर्ताव करने वाले पूजा पंडाल पुरस्कृत किये जाएंगे। जिला अंतर्गत 10 ऐसे सुंदर पंडालों का चयन नगर-निगम चयन समिति द्वारा किया जाएगा एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 10,000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5,000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3,000 रूपये की राशि दी जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी एसडीओ, एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत निकलने वाले जुलूसों की वीडियोग्राफी दण्डाधिकारी के पर्यवेक्षण में कराने हेतु निदेशित किया गया। आदेश में मूर्ति विसर्जन के दौरान आवश्यक व्यवस्था करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है।
सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे अधिकारी
दुर्गा पूजा के अवसर पर ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र एवं प्रभारी पदाधिकारी नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों की यातायात नियंत्रण हेतु प्रतिनियुक्ति करने हेतु सभीअनुमंडल पदाधिकारी को निदेशित किया गया। महिलाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाए । स्टेशन ऑफिसर फायर ब्रिगेड, सभी पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा के प्रबंध का निरीक्षण करेगे। साथ ही वे मेला अवधि के दौरान अग्निशामक दस्ता को बिल्कुल तैयार रखेगे। सिविल सर्जन एंबुलेंस एवं आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। विद्युत विभाग के पदाधिकारी पंडालों में विद्युत से संबंधित सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। नगर निकायों द्वारा साफ.सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
 शराब की खरीद फरोख्त पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
जनहित एवं आम जनता की व्यापक सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूजा पण्डाल के संबंध में दुर्गापूजा के आयोजकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। पूजा पंडाल में विधिवत् विद्युत कनेक्शन लेकर पंडालों का निर्माण विद्युत तारों से सुरक्षित दूरी पर ही करना है। विद्युत अधिनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना है। पंडालों की मजबूती का विधिवत् जांच कराया जाना अनिवार्य है। अग्नि सुरक्षा नियमों एवं मानकों का अनुपालन करना अनिवार्य है। सड़कए जलापूर्ति निकासी, टेलीफोन, बिजली का केबल तथा सरकारी एवं लोक संपति को क्षति नही पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। पंडालों में सीसीटीवी लगाने महिलाओं के प्रवेश एवं निकासी के लिये अलग द्वार की व्यवस्था के साथ साथ प्रवेश एवं निकास के लिये अलग अलग द्वार की व्यवस्था का भी निर्देश दिया गया है। यातायात व्यवस्था प्रतिकूल ढ़ंग से प्रभावित नहीं होना चाहिए यह भी सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। उत्पाद अधीक्षक बेगूसराय को निदेशित किया गया कि छापामारी हेतु टीम बनाकर अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई करेगें।
पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
बिजली एवं पेयजल की लगातार आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियन्ताए विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल एवं पीएचईडी को निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि एन0एच031 पर रोड कनेक्टिविटी सही कराई जाय एवं अस्थाई शौचालय का निर्माण किया जायगा। ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी एवं डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु सख्ती से पालन किया जाय। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ अपनेअपने क्षेत्रांतर्गत विधि व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। सदर एसडीओ को निदेश दिया गया है कि नगर निगम समन्वय स्थापित कर ट्रैफिक चैक से स्टेशन रोड तक जो गड्डा है एवं बिना नाले के ढक्कन है उसे ठीक कराया जाय।
सद्भाव एवं बंधुत्व कायम रखते हुए पर्व मनाएं जिलेवासी
जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों तक गश्ती दल बढ़ाई जाय। नगर आयुक्त को निदेश दिया गया कि सभी मुख्य मार्ग तथा गलियों में लाईटिंग व्यवस्था दुर्गापूजा के पहले अच्छी तरह से ठीक किया जाय। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया है कि बेगूसराय जिला का नाम साम्प्रदायिक सदभाव एवं बंधुत्व कायम रखने में हमेशा गर्व से लिया जाता हैं। यह पर्व हम सभी के सामाजिक सौहार्द्र एवं आपसी भाईचारे का एक अनूठा मिसाल है।

बेगूसराय

Begusarai Locals

🎯होगी विभागीय कार्रवाई: इंस्पेक्टर के फरेब में फंस ही गए साहेबपुरकमाल के थानाध्यक्ष

बेगूसराय

🎯साहेबपुरकमाल में हुई हिंसक झड़प में तीन को लगी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail