🎯शिवम आईवीएफ सेंटर, काया केयर, रुबन हॉस्पिटल और जयप्रभा मेदांता में बीस लाख खर्च करने के बाद भी नहीं बच सकी रूपा
🎯डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर डीपीएम ने दिए जांच के आदेश
समाचार विचार/बेगूसराय: रोते बिलखते पति बसंत राज सहित उसके परिजनों का आरोप है कि बेगूसराय की महिला चिकित्सक डॉ. स्वस्ति कुमारी की लापरवाही से 23 वर्षीय रूपा असमय काल के गाल में समा गई। डॉक्टर की लापरवाही से हुई रूपा की असामयिक मौत से आक्रोशित परिजनों ने डीएम, एसपी और टाउन थाना बेगूसराय में आवेदन देकर दोषी महिला डॉक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर डीपीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले को लेकर परिजनों का आक्रोश चरम पर है। आक्रोशित परिजनों ने यह आरोप भी लगाया है कि शिवम आईवीएफ सेंटर प्रबंधन उनसे इस अस्पताल में हुए खर्चे को लेकर मामला को रफा दफा करने हेतु दबाव भी बना रहा है।
16 मई को डॉ. स्वस्ति कुमारी ने किया था रूपा का ऑपरेशन
डीएम, एसपी और टाउन थाना को दिए आवेदन में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव स्थित वार्ड संख्या 8 निवासी विनोदानंद सिंह के पुत्र बसंत राज ने बताया है कि उनकी पत्नी रूपा की डिलीवरी होनी थी। उन्होंने उसे बेगूसराय के शिवम आईवीएफ सेंटर में भर्ती कराया था, जहां पेट खोलकर बच्चा निकालने के क्रम में उसकी बच्चेदानी भी निकाल दी गई। ऑपरेशन के क्रम में ही डॉ. स्वस्ति कुमारी की लापरवाही से रूपा के आंतरिक अंग का कोई नस कट गया, जिसके बाद उसका रक्तस्राव अनियंत्रित हो गया। जब उसकी स्थिति गंभीर हो गई तो डॉ. स्वस्ति कुमारी ने मरीज को काया केयर हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।
शिवम आईवीएफ सेंटर, काया केयर, रुबन हॉस्पिटल और जयप्रभा मेदांता में बीस लाख खर्च करने के बाद भी नहीं बच सकी रूपा
शिवम आईवीएफ के बाद काया केयर में भी महिला मरीज का रक्तस्राव नहीं रुका तो वहां के चिकित्सकों ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना के रूबन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। रूबन हॉस्पिटल में भी इलाज के दौरान मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। तब अस्पताल प्रबंधन ने महिला मरीज को जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां 10 जून को मरीज रूपा की मौत हो गई। मृतका के पति बसंत राज ने बताया कि इस दौरान बीस लाख से अधिक रुपए खर्च होने के बाद भी मरीज को बचाया जा नहीं सका। उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में भी डॉ. स्वस्ति कुमारी की लापरवाही की बात सामने आई है। इसलिए उन्होंने डीएम, एसपी और टाउन थाना में आवेदन देकर दोषी महिला डॉक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है।
Begusarai Locals
🎯स्तब्ध हैं लोग: अचानक सबों को रुला कर चले गए बेगूसराय की राजनीति के अनमोल रतन
🎯बेगूसराय में डॉक्टरों की लापरवाही की है लंबी कहानी
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,455