🎯तेघड़ा में संपन्न हुआ अनुमंडल अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव
🎯विजयी उम्मीदवारों को फूल मालाओं से किया गया भव्य स्वागत
समाचार विचार/तेघड़ा: अनुमंडल अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक सांगठनिक निर्वाचन की प्रक्रिया में अधिवक्ता प्रमोद सिंह सचिव पद पर भारी मतों से निर्वाचित हुये। निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह सहित अन्य पदों का चुनाव पूर्व में ही निर्विरोध हुआ जबकि सचिव पद के लिये प्रमोद सिंह और पारसनाथ राय के बीच मुकाबला हुआ जिसके लिये शुक्रवार को वकालत खाना कक्ष में हुये मतदान में अधिवक्ता प्रमोद सिंह को कुल 41 मत प्राप्त हुये वहीं अधिवक्ता पारसनाथ राय को 11 मत प्राप्त हुये। कुल 7 मत अवैध घोषित किये गये। इस तरह प्रमोद सिंह 30 मतों से विजयी हुए।
विजयी उम्मीदवारों को फूल मालाओं से किया गया भव्य स्वागत
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी उमीदवारों को माला पहनाकर स्वागत किया गया वहीं अनुमंडल वकालत खाना में जश्न का माहौल रहा। मौके पर अधिवक्ता गणेश सिंह, रामप्रवेश सिंह, शशिभूषण भारद्वाज, कृष्णनंदन मिश्रा, प्रतिभा कुमारी, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार, विभूतिभूषण राय, मनोरंजन प्रसाद सिंह, मुकेश मिश्रा, विनोद कुमार, सोनू कुमार, राखी कुमारी, सहित अन्य सभी अधिवक्ता मौजूद थे।
Begusarai Locals
🎯पसरा मातम: उपप्रमुख के भाई का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
🎯रील्स के प्रचलन से अछूती नहीं रही हैं कॉलेज की लड़कियां
Author: समाचार विचार
Post Views: 155