पसरा मातम: उपप्रमुख के भाई का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम 

🎯साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत

🎯2017 में भी दुर्घटना का शिकार होकर महीनों रहा था अचेत

मचा कोहराम
समाचार विचार/भगवानपुर/साहेबपुरकमाल: भगवानपुर प्रखंड के उपप्रमुख सह तेयाय ओपी क्षेत्र के चुरामनचक निवासी पंकज कुमार यादव के अनुज सह पूर्व वार्ड सदस्य जुगतलाल यादव के पुत्र लगभग 30 वर्षीय धीरज कुमार का शव तेयाय ओपी क्षेत्र के चुरामनचक गांव स्थित उसके घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम। घटना की सूचना मिलते ही रात से ही गांव के लोगों की भीड़ उपप्रमुख के घर पर जुटने लगी थी। मृतक की पत्नी कविता देवी और मां गायत्री देवी का विलाप देखकर गांव के लोगों की आंखें नम हो रहे थे। पिता दुनीलाल यादव को जैसे सांप सूंघ गया था। वे एकांत में बैठकर आसमान की ओर निहार रहे थे। घर ही नहीं धीरज की मौत पर गांव की दर्जनों महिलाएं चीख चीखकर रो रही थी। मृतक की दस वर्ष की बेटी खुशी जो चुरामनचक स्थित मध्य विद्यालय की पंचम वर्ग की छात्रा है, सबको रोते देख सिसक रही थी लेकिन तीन वर्ष का अबोध पुत्र शिवराज पिता की मौत हो गई है को समझ भी नहीं पा रहा था। मृतक पांच भाईयों में दूसरे नंबर पर था।

साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत 
मृतक के बड़े भाई उपप्रमुख पंकज कुमार ने बताया कि मेरे चचेरे भाई का बेगूसराय स्थित राजापुर गांव में ससुराल है, जहां वैवाहिक कार्यक्रम था। धीरज वहीं गया हुआ था। वहां से वह बीती रात एक अन्य आदमी के साथ मोटरसाइकिल से खगड़िया जिला स्थित परवत्ता गांव बारात जा रहे थे। बारात जाने के दौरान ही साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बखड्डा पेट्रोल पंप पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर अचेत पड़े थे। सूचना मिलते ही 112 नम्बर पुलिस की टीम आई और उसे इलाज हेतु बेगूसराय ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अंत्यपरीक्षण के उपरांत वृहस्पतिवार को प्रातः लगभग नौ बजे पुलिस ने परिजन को शव सौंप दिया। मृतक बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के संवेदक के रूप में कार्य करता था और बहुत ही कर्मठ, सहनशील तथा सज्जन था। उससे छोटा भाई मुकेश कुमार दुग्ध समिति चलाता है।

2017 में भी दुर्घटना का शिकार होकर महीनों रहा था अचेत
विदित हो कि मृतक इसके पूर्व 2017 में भी मोटरसाइकिल दूर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे और महीनों बाद कोमा से बाहर आया था। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख इन्द्रजीत कुमार, प्रसिद्ध दुलारपुर मठ के मठाधीश सह काजीरसलपुर पंचायत के मुखिया प्रणव भारती, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, कांग्रेस नेता इन्द्रदेव राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंधीर वर्मा, राजद नेता, राकेश कुमार, पूर्व प्रमुख लालबाबु पासवान, पंसस आनंतकांत चौरसिया व कंचन मिश्रा, कांग्रेस नेता मनोज यादव सहित विभिन्न राजनीतिक दल के दर्जनों कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्त्री व पुरुष उपस्थित थे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे थे।

Begusarai Locals

🎯बोल कि लब आजाद हैं तेरे: भ्रष्टाचार की गंगोत्री के नाले का एक कीड़ा है थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार

🎯बेगूसराय में अपराधियों ने राजद नेता पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail