-
लंग्स डिजीज और एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल पर बेगूसराय आईएमए ने किया कार्यशाला का आयोजन
-
व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है आईएमए की यह पहल
समाचार विचार/बेगूसराय: आईएमए बेगूसराय के द्वारा फेफड़ा और श्वांस से जुड़ी बीमारियों के ईलाज और उचित तथा संतुलित तरीक़े से एंटीबायोटिक के इस्तेमाल को लेकर शहर के केडीएम होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आईएमए बेगूसराय के सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमलोगों ने एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से जुड़े फ़ायदे और नुक़सान तथा एंटीबायोटिक के अगेंस्ट बैक्टीरिया में बढ़ती हुई प्रतिरोधक क्षमता के कारणों और रोक थाम के उपायों पर गहन चर्चा किया। उन्होंने बताया कि एंटीबायोटिक दवाओं के उचित उपयोग पर ज़ोर देना व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
चिकित्सकीय परामर्श के बगैर घातक है एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल
आईएमए सचिव ने कहा कि आज के दौर की ये सबसे गंभीर समस्या है, जिसमें बहुत तेज़ी से बैक्टीरिया में एंटीबायोटिक के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण एंटीबॉयोटिक्स का मिसयूज है। आम पब्लिक बिना डॉक्टर की सलाह के गाँव घर में ही अपनी मर्ज़ी से एंटीबायोटिक्स दवाई दुकान से लेकर खा लेते हैं। बिना ये जाने कि उन्हें एंटीबॉयोटिक्स की ज़रूरत है या नहीं। उदाहरण के तौर पर साधारण सर्दी खाँसी में भी बिना उसका कारण जाने एंटीबायोटिक स्टार्ट कर देते हैं और जहाँ ज़रूरत रहती है तो दवाई का पूरा कोर्स नहीं करते। लोगों को चाहिए कि किसी भी प्रकार की तकलीफ़ होने पर तुरन्त अपने नज़दीकी डॉक्टर से मिलें। उन्होंने कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवाई ना लें।
इन गणमान्य चिकित्सकों की मौजूदगी में हुआ कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला में आईएमए बेगूसराय के अध्यक्ष डॉ. एके राय, सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अजीत कुमार सिन्हा, डॉ. संजीत कुमार सिंह, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. अमरेंदु कुमार, डॉ. आरसी चौधरी, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. हीरा कुमार, डॉ. आमोद कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. चंदन कुमार सहित अन्य गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे।
Begusarai Locals
🎯चमचों बेलचों के चक्कर में: गिरिराज सिंह को हो गया वोट का भारी नुकसान
🎯आठ साल पहले कुछ ऐसा था गिरिराज सिंह का तेवर
Author: समाचार विचार
Post Views: 410