दी सांत्वना: समाज के लिए अपूरणीय क्षति है शिक्षक सह पत्रकार गौरव का असामयिक निधन

🎯आर्थोपेडिक सर्जन सह जदयू के प्रदेश सचिव डॉ. प्रवीण कुमार ने पीड़ित परिजनों को बंधाया ढाढस

🎯पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने पोस्टल एम्बेलम से डॉ. प्रवीण को किया सम्मानित

दी सांत्वना
समाचार विचार/बेगूसराय/चेरियाबरियारपुर: मध्य विद्यालय घाघरा के शिक्षक सह मीडिया दर्शन दैनिक अखबार, हिंदी वेबसाइट समाचार विचार और बीटी न्यूज बिहार के सक्रिय पत्रकार कुमार गौरव का असामयिक निधन समाज के अपूरणीय क्षति है। उनके निधन ने एक रिक्तता छोड़ दी है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उक्त बातें विष्णु ट्रॉमा सेंटर के निदेशक सह जदयू के प्रदेश सचिव डॉ. प्रवीण कुमार ने मंझौल के मथुरापुर स्थित दिवंगत पत्रकार कुमार गौरव के परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव सहयोग प्रदान का आश्वासन देते हुए कहा कि एक शिक्षक और पत्रकार होने के नाते कुमार गौरव नई पीढ़ी के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनकी कर्मठता और कर्तव्य के प्रति निष्ठा हमसबों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। इसी क्रम में डॉ. प्रवीण खंजापुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया पति अशोक गुप्ता के आसमायिक निधन के उपरांत उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करते हुए क्षेत्र के विकास पर विस्तृत चर्चा भी की।

दी सांत्वना

पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने पोस्टल एम्बेलम से डॉ. प्रवीण को किया सम्मानित

इसी क्रम में शनिवार को इंडियन पोस्टल सर्विस के पोस्टमास्टर जेनरल मनोज कुमार ने शहर के सुभाष चौक स्थित विष्णु ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर डॉ. प्रवीण से आत्मीय एवं बौद्धिक मुलाक़ात की। औपचारिक मुलाक़ात के दौरान उन्होंने डॉ. प्रवीण को पोस्टल डिपार्टमेंट के भारत सरकार के पोस्टल एम्बेलम से सम्मानित भी किया। पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने डॉ. प्रवीण के चिकित्सकीय और राजनीतिक कुशलता की चर्चा करते हुए कहा कि आज की राजनीति में डॉ. प्रवीण कुमार जैसे धीर गंभीर और बुद्धिजीवी व्यक्ति को सक्रिय होने की जरूरत है।मौके पर डॉ प्रवीण कुमार , ऑर्थोपेडिक सर्जन सह जदयू प्रदेश सचिव,
जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य पंकज कुमार सिंह, जदयू नेता निरंजन सिंह, विनीत पासवान, अरविन्द गुप्ता, टेटर साह, रामशीष पासवान, सीता देवी, पिंटू कुशवाहा, सुजीत कुमार तथा अन्य ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Begusarai Locals

🎯जगी आस: एनजीटी की पहल से अब काबर वेटलैंड का होगा कायाकल्प

🎯बेगूसराय पहुंचे एमएलसी मदन मोहन झा ने सरकार पर बोला हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail