➡️प्रतिभागियों से की पढ़ाई और खेल में निरंतरता बनाए रखने की अपील
➡️ज्ञान भारती में हुआ सीआरसी स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम का आयोजन

समाचार विचार/बेगूसराय: राजकीयकृत अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती) बेगूसराय में शनिवार को सीआरसी स्तरीय मशाल खेल कार्यक्रम के विजयी खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर शिक्षक व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार का शिक्षा बजट बड़ा है। उन्होंने कहा कि 317 हजार करोड़ रुपये के बजट में 61 हजार करोड़ रुपये बिहार सरकार शिक्षा पर खर्च करती है। छात्र-छात्राओं से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि इतना खर्च इसलिए किया जाता है कि आप पढ़ सकें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए कई सवाल भी पूछे। कहा शिक्षा हो या खेल, सफलता के लिए नियमित अभ्यास की जरूरत होती है।

मेडल और प्रमाण पत्र देकर बढ़ाया बच्चों का हौसला
मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पार्षद बबन प्रसाद सिंह, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, मध्य विद्यालय नागदह के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, भारत स्काउट और गाइड के संगठन आयुक्त हरिकांत चौधरी, प्रशिक्षक विनोद कुमार, वरीय शिक्षक हेमंत कुमार जायसवाल, कल्पना कुमारी, श्वेता कुमारी, रामप्रसाद राम, सुधीर कुमार, ज्ञानीशंकर नाथ राय,कार्यालय कर्मी राजकुमार, शोभा कुमारी, चंद्रचूड़ पोद्दार सहित दर्जनों अभिभावक सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच भारत स्काउट और गाइड के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए बच्चों को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।















