साहेबपुरकमाल पहुंचे पप्पू यादव: न्यायालय नहीं, ऐसे अपराधियों के लिए एकमात्र जगह है श्मशान घाट

➡️पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने डीजीपी से की अपराधियों के एनकाउंटर की मांग
➡️मृतक राकेश उर्फ विकास के परिजनों को सांत्वना देकर समाज और सिस्टम पर निकाली भड़ास

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव निवासी इंद्रदेव साह के पुत्र राकेश उर्फ विकास की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र का माहौल काफी गमगीन है। प्रत्येक दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजिक कार्यकर्ता मृतक के घर पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। इसी क्रम में आज बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह भी पहुंचे और पुलिस के आलाधिकारियों से बातचीत कर दुर्दांत अपराधियों के समूल उन्मूलन की बात कही। उनके जाने के बाद आज जाप सुप्रीमो और पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी संदलपुर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढस बंधाया और सांत्वना दी। इस दौरान पप्पू यादव पूरे तेवर में दिखे। उन्होंने न केवल अपराधियों के एनकाउंटर की मांग की, बल्कि समाज और सिस्टम पर भी जमकर भड़ास निकालते हुए लोगों को भी आईना दिखाया।
डीजीपी से की अपराधियों के एनकाउंटर की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि मुझे बेगूसराय के डीआईजी से काफी अपेक्षा जुड़ी हुई है। मैं डीजीपी से मांग करता हूं कि ऐसे दुर्दांत अपराधियों का सीधे एनकाउंटर कर दिया जाए। उन्होंने आक्रोशित स्वर में कहा कि ऐसे अपराधियों के लिए न्यायालय नहीं, बल्कि श्मशान घाट ही मुफीद जगह है।
साहेबपुरकमाल
मृतक राकेश उर्फ विकास के परिजनों को सांत्वना देकर समाज और सिस्टम पर निकाली भड़ास
मृतक राकेश के परिजनों ने पप्पू यादव को जब अपनी विवशता और अपराधियों के दहशत के संबंध में बताया तो वे व्यथित हो उठे। उन्होंने कहा कि सरकार शराब और बालू माफियाओं के हाथों की कठपुतली बनी हुई है। पहले नेता अपराधी को पालते थे, अब अपराधी नेता को पाल रहे हैं। जाति और धर्म को आधार बनाकर जब तक आप एमपी और एमएलए को चुनते रहिएगा, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है। उन्होंने एक पत्रकार के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि प्रेस वाले भी केवल प्रवचन देते रहते हैं। आज भी बिहार में नौ मर्डर हुआ है। आप ही बताइए कि बिहार में कौन सुरक्षित है? क्या आप अपने पड़ोसी से सुरक्षित हैं? उन्होंने पब्लिक को अपने कर्तव्य का आइना दिखाते हुए कहा कि हमेशा पुलिस और सिस्टम को गाली देते रहने से कुछ भी नहीं होने वाला है। समाज का 90 फीसदी युवा आज ड्रग्स का शिकार है। सूखे नशे के प्रचलन की वजह अभिभावक ही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मृतक के परिवार को सुरक्षा प्रदान करे और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा सुनिश्चित किया जाए। मौके पर जन अधिकार पार्टी के नेता नागेन्द्र सिंह त्यागी, आशुतोष कुमार यादव, अनिल शर्मा, सुमित कुमार, सुनील साह, अविनाश कुमार, छोटू कुमार, प्रभु दयाल आदि मौजूद थे।
साहेबपुरकमाल

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!