तेवर में आई बेगूसराय पुलिस: मुख्य अभियुक्त डब्लू यादव के घर पर गाजे बाजे के साथ चिपकाया गया इश्तेहार 

तेवर
➡️डीआईजी ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने के लिए घोषित की इनामी राशि
➡️राकेश अपहरण कांड के दो नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: थानान्तर्गत ग्राम संदलपुर निवासी राकेश कुमार की हुई अपहरण मामले में बेगूसराय पुलिस अब तेवर में नजर आ रही है। पुलिस टीम के द्वारा कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहृत की बरामदगी कराने एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग करने वालों के लिए डीआईजी आशीष भारती के द्वारा ईनाम की राशि भी घोषित की गई है। मंगलवार की शाम में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने अपहरण कांड के मुख्य अभियुक्त डब्लू यादव के संदलपुर स्थित नव निर्मित आवासीय परिसर के मुख्य द्वार पर गाजे बाजे के साथ कुर्की जब्ती का इश्तहार भी चिपका दिया है।
राकेश अपहरण कांड के दो नामजद अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
विदित हो कि साहेबपुरकमाल थानान्तर्गत ग्राम संदलपुर वार्ड नं0-04 में राकेश कुमार का 24 मई संध्या में अपहरण कर लिया गया था, जिस संबंध में परिजन के द्वारा दिए गए आवेदन पर साहेबपुरकमाल थाना कांड सं0-149/25 दिनांक-25.05.25 धारा-140(1) / 3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए तथा निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना / आसूचना संकलन करते हुए घटना में शामिल दो प्राथमिकी नामजद अभियुक्त सीता देवी पति-डब्लू यादव सा०-ज्ञानटोल थाना-साहेबपुरकमाल एवं रानी देवी पति-भूपेन्द्र यादव सा0-फूलमलिक थाना-साहेबपुरकमाल दोनों जिला-बेगूसराय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा घटना में शामिल अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की गयी है परन्तु सभी फरार हैं, जिसमें कुल 09 अभियुक्तों के विरूद्ध न्यायालय, बेगूसराय से वारंट प्राप्त किया गया तथा विधिवत तामीला कराते हुए माननीय न्यायालय से इश्तिहार भी प्राप्त किया गया है जिसका तामीला कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया एवं साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस टीम के द्वारा अपहृत राकेश कुमार की बरामदगी हेतु लगातार खोजबीन करने एवं कांड में वांछित सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है।

तेवर

डीआईजी ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने के लिए घोषित की इनामी राशि
डीआईजी आशीष भारती के द्वारा अपहृत राकेश कुमार की बरामदगी कराने हेतु 25 हजार रूपये एवं अन्य सभी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग कराने पर 10-10 हजार रूपये की ईनाम की राशि की भी घोषणा की गयी है। वांछित अभियुक्तों में डब्लू यादव, रौशन कुमार, उमा यादव, राजीव यादव, टीकर यादव, रॉबिन यादव, परशुराम कुमार, सतीश यादव, और गौरव कुमार शामिल है। कोई भी व्यक्ति या पुलिसकर्मी, जो वांछित अपराधकर्मियों के संबंध में सूचना देकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करेंगे, वे पुरस्कार की राशि के हकदार होंगे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। यह सूचना बेगूसराय एसपी के मोबाइल 9431800011 और साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष के मोबाइल 9431822838 पर गुप्त रूप से दी जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail