➡️झुग्गी-झोपड़ी बस्ती स्थित बच्चों की पाठशाला में लगाया गया दंत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
➡️आर०डी०एस० डेंटल केयर की डॉ. गीता कुमारी ने जनसमूह को किया जागरूक
समाचार विचार/बेगूसराय: शहर के लोहियानगर झुग्गी-झोपड़ी बस्ती स्थित बच्चों की पाठशाला में आर०डी०एस०डेंटल केयर के द्वारा दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉ. गीता कुमारी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम बच्चों के अभिभावकों और बच्चों के दांत का ईलाज किया गया और जरूरत के अनुसार उन्हें उचित सलाह के साथ साथ दवाईयां भी दी गई। डॉ. गीता ने बच्चों और उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि हर आयु वर्ग के लोगों को अपने दांतों की सुरक्षा के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आजकल लोगों के खान पान में बहुत बदलाव आ जाने से जीवन शैली में बदलाव, संतुलित आहार का सेवन ना करना, पर्यावरण में बदलाव इत्यादि चीजें हमें बुरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं, जिसकी वजह से अनेक प्रकार की बीमारी मुंह और दांतों में पनप रहे हैं।
थोड़ी परेशानी होने पर तुरंत डेंटिस्ट से लें सलाह
डॉ. गीता ने बताया कि मुंह में छाले का होना, मुंह से दुर्गंध आना, दांतों में कीड़े का लगना, दांतों में दर्द होना, समय से पहले दांतों का टूट जाना, ये सारे चीजें अब आम हो गई हैं। दांतों को सुरक्षित रखने के लिए दांतों को साफ सुथरा रखें और दो बार ब्रश करें। चाईनीज फूड्स, स्टिकी फूड्स, गुटका, सुपारी, स्मोकिंग से बचें।संतुलित आहार का सेवन करें, दर्द होने पर डेंटिस्ट से परामर्श लें, दांतों को निकलवाना ही समस्या का समाधान नहीं है। इस प्रकार की विभिन्न जानकारियां लोगों को दी गई।

बच्चों के बीच किया गया कोलगेट का वितरण
साथ ही सभी बच्चों के बीच कॉलगेट का वितरण किया गया। इस मौके पर माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार, नीता, अमिता, विक्की भाटिया, रजनीकांत, नीतिन, कीमती, अशोक, कुंदन, कामिनी, श्याम सहित दर्जनों अभिभावकों के साथ साथ सैंकड़ों बच्चे मौजूद रहे।
















