श्री छोटी पटन देवी माता मन्दिर पटना के बाबा विवेक ने वरिष्ठ पत्रकार सह समाज सेवी डॉ. अरविन्द वर्मा को किया सम्मानित
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान सह सम्मान समारोह में सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
समाचार विचार/खगड़िया: रक्तदान ही महादान है और इससे से बढ़कर कोई भी समाज सेवा नहीं है। रक्त वीरों की वजह से देश के अनेक जरूरतमंदों की जान बचाई जाती है। इस कृत्य में न जात पात की कोई दीवार है और न ही कोई संप्रदाय। सिर्फ इंसान ही इंसान के काम आए, इसलिए रक्तदान महादान है। समाज में हर प्रकार के व्यक्ति हैं जो अपने-अपने तरीके से समाज की सेवा, अपने-अपने क्षेत्र में कर रहे हैं। वैसे, देश के तमाम समाज सेवियों को साधुवाद। उक्त बातें सिद्ध पीठ माता श्री छोटी पटन देवी मंदिर के बाबा विवेक द्विवेदी ने खगड़िया के वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी डॉ. अरविन्द वर्मा को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अपनी बेबाक लेखनी की वजह से आज डॉ. वर्मा की चर्चा पूरे देश में हो रही है। मुझे खुशी है कि भारत सरकार के डाक विभाग में 35 वर्षों तक योगदान देने वाले डॉ. वर्मा अपने कार्यकाल में सरकारी कार्यों को संपादित करते हुए विभिन्न समाजसेवी संगठनों से जुड़कर समाज सेवा करते रहे और समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े अन्य समाज सेवियों के कार्यकलापों की चर्चा विभिन्न पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से निरंतर करते रहे और कर रहे हैं।
-
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान सह सम्मान समारोह में सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा विवेक ने कहा कि डॉ. अरविन्द वर्मा एक गैर राजनीतिक व्यक्ति रहकर समाज के गरीब, दबे कुचले लोगों के हित में उनकी समस्याओं को समय-समय पर उजागर करते हुए सरकार एवं सरकारी अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते रहने से ऐसे लोगों का निरंतर कल्याण हो रहा है। इनके कार्यकलापों से समाज के बीच एक अच्छा संदेश जा रहा है। बाबा विवेक ने डॉ. अरविंद वर्मा के स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समाजसेवियों और लेखक का अनुकरण करने की आज आवश्यकता है। स्थानीय स्थानीय न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान सह सम्मान समारोह में डॉ. अरविन्द वर्मा को सम्मानित करने में बाबा विवेक द्विवेदी का सहयोग डॉ. राकेश रंजन, डॉ. जैनेंद्र नाहर, सरदार मनीत सिंह मन्नू ने भी सहयोग किया।
उपलब्धि: बाबा विवेक के हाथों सम्मानित किए गए खगड़िया के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविंद वर्मा
-
सरदार मनीत सिंह मन्नू ने समाजसेवा के क्षेत्र में खींची है लकीर
सम्मान मिलने के उपरांत डॉ. अरविन्द वर्मा ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ह्यूमैनिटी संस्था के संस्थापक सरदार मनीत सिंह मन्नू ने मात्र 5 वर्षों में ही अपने कार्यकलापों से सिद्ध कर दिया कि इंसान, अगर दिल से चाहे तो मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो सकता है। सिर्फ जुनून सवार होना चाहिए। उन्होंने इस अल्प अवधि में ही एक अच्छे खासे लोगों, डॉक्टरों, तकनीकी विशेषज्ञों और समाजसेवियों का समागम अपनी संस्था में करा लिया जो काबिले तारीफ है। सनद रहे कि उक्त रक्त दान शिविर में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों रक्त वीरों ने रक्त दान किया और सम्मान और पुरस्कार भी प्राप्त किया।
-
एक बार जरूर देखिए
https://fb.watch/pLJJqVPvVn/?mibextid=Nif5oz
राजद कार्यकर्ताओं ने कसी कमर: 23 फरवरी को बेगूसराय आएंगे तेजस्वी यादव
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,041