➡️सबिया खातून के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग हुई तेज
➡️आंदोलनकारियों ने बलिया डीएसपी और अनुसंधानकर्ता की भूमिका पर उठाए सवाल

समाचार विचार/बेगूसराय: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत “पंचवीर युवा संघर्ष मोर्चा” के द्वारा साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर गांव निवासी 72 वृद्ध महिला सबिया खातून की निर्मम तरीके से की गई हत्या के बाद उसे और उसके परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए समाहरणालय बेगूसराय के दक्षिणी द्वार पर पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। आंदोलन की तर्ज पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन दिनों साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र अपराधियों के तांडव से थर्राया हुआ है, लेकिन पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल है। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में चार बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है, लेकिन पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है, जो पुलिस के इकबाल पर सवाल उठा रहा है। अपराधी लगातार जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में लगातार विफल साबित हो रही है। बीते 17 मई की रात को पंचवीर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध महिला साबिया खातुन अपने घर में अकेली सोई हुई थी। अपराधियों ने उसकी बड़े निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी, जिससे स्थानीय लोगों में गम और गुस्सा देखा जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा इस घटना का उद्भेदन नहीं करना पुलिस की विफलता का परिचायक है।















