जरूरी है सख्ती: बेगूसराय में घातक साबित हो रहा है रील्स बनाने का क्रेज

डायरियासाहेबपुरकमाल
➡️आठ दिनों के भीतर तीन युवकों ने गंवाई जान
➡️भारी पड़ रही है स्टंटबाजी का वीडियो इंस्टा पर डालकर आभासी दुनिया का हीरो बनने की चाहत 

समाचार विचार/बेगूसरायसोशल मीडिया के दुष्परिणामों का जहर बेगूसराय में कहर बनकर टूट पड़ा है। उल जलूल हरकतों का वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइक और कमेंट की चाहत युवाओं पर भारी पड़ रही है। पिछले आठ दिनों के भीतर बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में रील्स बनाने के चक्कर में तीन युवकों ने अपनी जान गंवा दी है। पहली घटना 16 मई की है, जहां स्टंट बाजी के चक्कर में लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक बाइक पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी घटना कल की है, जहां गंगा नदी में चार युवक डूब गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई। ऐसी घटनाएं समाज के लिए वाकई चिंतनीय है। अभिभावकों को, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासन को इस दिशा में सख्त पहल करना जरूरी है।

जरूरी

16 मई को स्टंट बाजी के चक्कर में गई थी रोहन की जान
मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर कल्याणपुर का रहने वाला गौतम कुमार वीडियो क्रिएटर था। इंस्टाग्राम पर उसके लगभग चार लाख से अधिक फॉलोवर थे। वह बाइक पर खतरनाक स्टंट का वीडियो शूट कर इंस्टा पर अपलोड करता था। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो लोग उसके बाइक की रफ्तार से भयभीत रहा करते थे। यहां तक कि अगर उसके अभिभावक को ग्रामीण सचेत करते थे तो अपने बेटे के पक्ष में ही खड़े हो जाते थे। 16 मई को गौतम अपने दोस्त मनोज दास के पुत्र रोहन को बाइक से लेकर वीडियो शूट करने निकला था। भीषण दुर्घटना का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी बाइक तकरीबन 100 किलोमीटर की रफ्तार से एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद रोहन की मौत हो गई और गौतम अभी भी जख्मी हालत में इलाजरत है। ग्रामीणों ने गौतम सहित ऐसे वीडियो क्रिएटर्स पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

जरूरी

कल गंगा नदी में डूब गए थे चार युवक, दो की मौत
नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव गंगा घाट में स्न्नान करने के दौरान चार युवक डूबने लगा, जिसमें से दो युवक की जान स्थानीय लोगों ने बचा ली। वहीं दो युवक डूब गया। इस संबंध में नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के महमदपुर गौतम निवासी अवधेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार, रामनरेश पासवान के 21 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, गोहिल पासवान के पुत्र रुपेश कुमार, गोरेलाल तांती के पुत्र दिलखुश कुमार चारों नयागांव हरिदत बाबा थान गंगा नदी में स्न्नान कर रहा था। चारों युवक को डूबते देख स्थानीय लोगों ने रुपेश और दिलखुश को डूबने से बचा लिया, जिसे इलाज के लिये भेज दिया गया।जबकि कुंदन और सन्नी गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। डूबने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय गोताखोरों के द्वारा डूबे युवक की खोजबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रील बनाने के चक्कर में कुंदन कुमार एवं सन्नी कुमार उछल कूद करते हुए गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता हुआ देखकर घाट पर बैठे दिलखुश कुमार उसे बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गया और बचाने के चक्कर में वह भी डूबने लगा। रूपेश कुमार भी तीसरे युवक को डूबता देख वह भी गंगा के पानी में कूद गया। वह दिलखुश को बचाने में सफल रहा। परंतु कुंदन और सन्नी गंगा के पानी की तेज धारा में समा गया।
Begusarai Locals
🎯जहां चाह-वहां राह: टैक्स कंसल्टेंट की बेटी ने भरी सफलता की उड़ान 
🎯रील बनाने के चक्कर में गंगा नदी में डूबे चार दोस्त, दो लापता

To Join Our WhatsApp Channel Click Here

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!