➡️गंगा जमुनी संस्कृति की पैरोकार सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन के प्रतिनिधिमंडल ने किया कसबा पंचायत का दौरा
➡️पीड़ित परिवार ने पहल की सराहना करते हुए पुलिसिया कार्रवाई को बताया संतोषजनक

समाचार विचार/बेगूसराय: बलिया प्रखंड के कसबा पंचायत में हाल के दिनों में हुई दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात के बाद भले ही कुछ असामाजिक तत्वों ने परस्पर सौहार्द्र की भावना को विखंडित करने की नाकाम कोशिश की हो, लेकिन गंगा जमुनी संस्कृति की पैरोकार सामाजिक संस्था पैगाम-ए-अमन ने एक बार फिर ऐसे तत्वों की मंशा को नाकाम करते हुए जो संदेश दिया है, वह वाकई काबिलेतारिफ और नेक पहल को दर्शाता है। संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने न केवल गांव पहुंचकर शांति स्थापित करने की अपील की बल्कि पीड़ित परिवार ने भी आश्वासन और धरातल पर परिणाम दिखाने की विश्वसनीयता के आधार पर संस्था के नेक पहल की सराहना करते हुए न्याय दिलाने में सहयोग करने की गुहार लगाई है। विदित हो कि कुछ दिन पहले इस गांव के एक युवक ने एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से गांव का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था।















