होगी सहूलियत: आज लोहियानगर थाना के रूप में रूपांतरित हो गया लोहियानगर ओपी

साहेबपुरकमाल
  • स्थाई थाना का दर्जा मिलने से थाना की सुविधाओं में होगा इजाफा

  • डीएसपी हेडक्वार्टर ने क्षेत्रवासियों से की विधि व्यवस्था के संधारण में सकारात्मक सहयोग देने की अपील

होगी सहूलियत
समाचार विचार/बेगूसराय: आज रविवार को सहायक थाना लोहिया नगर पूर्ण रूपेण लोहियानगर थाना के रूप में रूपांतरित हो गया। स्थाई थाने के रूप में अपग्रेडेड थाना का उद्घाटन मुख्यालय आरक्षी उपाध्यक्ष निशिकांत भारती के द्वारा रिबन काटकर किया गया। ध्यातव्य हो कि कुछ दिनों पहले बिहार सरकार के द्वारा कई थानों को अपग्रेड किया गया था, जिसमें सहायक थाना लोहिया नगर भी शामिल था। आज से लोहिया नगर थाना में संपूर्ण थाना के रूप में विधिवत काम का शुरू हो गया।

होगी सहूलियत

स्थाई थाना का दर्जा मिलने से थाना की सुविधाओं में होगा इजाफा
निशिकांत भारती ने कहा कि पूर्ण थाना का दर्जा मिलने से थाना में सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी। कार्यरत पुलिसकर्मियों को पर्याप्त सुविधा मिलने से उनकी कार्य उत्पादकता बढ़ेगी और वे अपने कर्तव्य का पालन गंभीरतापूर्वक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि थाना में कार्यरत सुरक्षा बलों की संख्या में गुणात्मक इजाफा होगा। थाना कैंपस में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना होगी, जिससे महिलाओं की समस्याओं के निष्पादन में सहूलियत होगी। लोहिया नगर थाना के स्टेशन हेड ऑफिसर जितेंद्र राम ने कहा कि पूर्ण थाना का दर्जा मिलने से थाना की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी। लोहिया नगर थाना में ही अब प्राथमिकी पूर्ण रूपेण दर्ज हो सकेगी। अपराध नियंत्रण में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य लोगों से विधि व्यवस्था के संधारण में सकारात्मक सहयोग देने की बात कही। मौके पर थाना क्षेत्र के सम्मानित वार्ड पार्षद, समाजसेवी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Trending News Today

📌 दावेदारी की जंग: पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने गिरिराज सिंह को क्यों दी इतनी तरजीह?

📌 इस लिंक को क्लिक कर देखें पीएम मोदी के कार्यक्रम की झलकियां

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2025 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail

error: Content is protected !!