Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ये इश्क है क्या: महिला सिपाही के जिस्म से खेलता रहा साहेबपुरकमाल का कांस्टेबल ड्राइवर

➡️किशनगंज जिला बल में कार्यरत है महिला सिपाही नीलम कुमारी

➡️सुपौल में शराब के नशे में धुत्त कांस्टेबल सोनू का वीडियो भी हुआ था वायरल

महिला सिपाही
समाचार विचार/बेगूसराय: प्यार अंधा तो जरूर होता है लेकिन हवस मिटाने की भूख में अंधा इंसान लोक लाज की परवाह किए बगैर ऐसा कदम उठा लेता है कि उसका कुकृत्य सुर्खियां बटोरने लगता है। कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में तब आया, जब एक विधवा महिला सिपाही ने एक कांस्टेबल के विरुद्ध शादी का झांसा देकर वर्षों तक दुष्कर्म करने का आवेदन देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। दरअसल, वर्ष 2012 में खगड़िया जिला बल में कार्यरत एक महिला सिपाही को विश्वास में लेकर साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के शालिग्रामी निवासी कांस्टेबल ड्राइवर ने उसकी मांग में सिंदूर डाल कर उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे दिया था लेकिन बारह वर्षों के बाद महिला सिपाही ने डीआईंजी, एसपी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।
हवलदार पति के असामयिक निधन के बाद अनुकंपा पर सिपाही के पद पर हुई थी नियुक्ति
मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव निवासी स्व. रामानंद सिंह की पुत्री नीलम कुमारी वर्तमान में किशनगंज जिला पुलिस बल में पीटीसी 351 सिपाही के पद पर कार्यरत है।उसके पति B.M.P/1 में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत थे तथा सेवा के दौरान उनकी मृत्यु हो जाने के उपरान्त नीलम को अनुकंपा के आधार पर बिहार सरकार में सिपाही के पद पर खगड़िया जिला में नौकरी मिली। उसने वरीय पदाधिकारियों को दिए गए आवेदन में बताया है कि मैं अपने पति की मृत्यु के उपरान्त लगे गहरे सदमे से अभी उबरी भी नहीं थी कि खगड़िया जिला बल में ड्यूटी के दौरान मेरे मनोस्थिति को भांपते हुए बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के शालिग्रामी निवासी विजय प्रसाद यादव के पुत्र अनुबंध चालक सिपाही सोनु कुमार मेरे फोन पर विभिन्न नंबरों से कॉल करने लगा तथा कॉल करके बहुत परेशान करता था। दिनांक 25.08.2011 को उसकी नजर जब विभागीय कार्य से जाने आने के क्रम में अचानक मुझ पर पड़ा और वह आकर मुझ से लिपट गया और बोला कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ और मैं आपसे शादी करना चाहता हूँ। मैं उसे धकेलते हुए अपने से उसको दूर की, तथा मैं फुट-फुट कर रोने लगी और उसे यह कहते हुए मना किया कि मैं एक विधवा हूँ। लेकिन वह मेरी बात को नहीं समझा और लगातार मुझ पर शादी का दबाव बनाते रहा।
पहली दफा 2012 में सोनू ने नीलम के साथ बनाया था शारीरिक संबंध
नीलम ने बताया कि 26.01.2012 को खगड़िया फैमिली क्वार्टर में वह लगभग 12 बजे रात को बालकोनी की तरफ से रूम में आ गया क्योंकि उसका दरवाजा खुला रहता था। उस रूम में मेरी भाभी तथा बच्चे सो रहे थे। जब हम पर उसकी नजर पड़ी तो कहने लगा कि हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। हम आपके बिना नहीं रह पाएँगे। हम आपको कभी भी धोखा नहीं देंगे। लेकिन मैने उसे अपने कमरे से निकाल दिया। 30.02.2012 को हमको डयूटी के लिऐ अलौली थाना भेजा गया। जब मेरी डयूटी समाप्त हो गई तो हम लाईन कॉल किये कि रात के दस बज रहे हैं। कोई गाड़ी पुलिस लाईन पहुंचाने कि लिए तैयार नहीं है। लगभग 11:30 बजे रात में खगड़िया पुलिस लाईन से सोनू को ही गाड़ी लेकर अलौली थाना भेजा गया लेकिन हम सोनू के साथ जाना नहीं चाह रहे थे। रास्ते में उसने मुझे पानी में कुछ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद मैं होश खो बैठी। लगभग तीन बजे सुबह में जब मेरी नींद खुली तो बिस्तर पर सोनू को सोता देख मैं चिल्लाने लगी। उसने मेरा मुंह बंद कर दिया और कहा कि अब जो होना था, वह तो हो ही गया है। उसने उसी समय अपनी जेब से सिंदूर निकालकर मेरी मांग भर दिया और मुझे पत्नी बनाकर आजीवन साथ रखने का भरोसा दिलाया। उसने मुझे यहां तक कहा कि मैं इसकी जानकारी एसपी साहब को देकर आपसे विधिवत शादी कर लूंगा।
अब शादी से साफ इंकार करने के बाद नीलम लगा रही है न्याय की गुहार
नीलम ने बताया कि मैं अबला और निसहाय विधवा उसके झांसे में आ गई और वह मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच जब भी शादी के बारे में चर्चा होती है तो वह टाल मटोल कर रहा है। इतना ही नहीं, वह मेरे परिवार के सदस्यों को यह कहता है कि उसके पास आपत्तिजनक वीडियो है। हम उस वीडियो को वायरल कर देंगे।
सुपौल में शराब के नशे में धुत्त कांस्टेबल सोनू का वीडियो भी हुआ था वायरल
विदित हो कि इससे पहले भी सेवा के दौरान सोनू ने कई महिलाओं के साथ इस तरह का धोखाधड़ी करता रहा है। परंतु इज्जत के डर से इसका विरोध कोई नहीं कर पाई। परंतु शराब के नशे में इस तरह के हरकत की वजह से इसके उपर एक केस भी दर्ज हुआ है तथा वह जेल भी जा चुका है और सेवा से निलंबित भी रहा है। सुपौल में सोनू का वर्ष 2017 में शराब पीते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। नीलम ने पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Begusarai Locals

🎯दबिश के बावजूद: साहेबपुरकमाल में कुटीर उद्योग में तब्दील हो गया है देसी शराब का कारोबार

🎯रेलकर्मी सुलेमान की लापरवाही से गई सुलेमान की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail