➡️7-8 दिसंबर को वैशाली के विदुपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी जिले की गर्ल प्लेयर्स
➡️रतनपुर में संचालित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पश्चात की गई टीम की घोषणा
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय जिला लगोरी संघ के द्वारा शुक्रवार को रतनपुर में 29 नवंबर से आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत बेगूसराय सब जूनियर लगोरी प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों की घोषणा की गई। चयनित खिलाड़ी 7- 8 दिसंबर 2024 को बिदुपुर, वैशाली में आयोजित किए जा रहे सब जूनियर स्टेट लगोरी गर्ल्स प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन का विश्वास लिए खिलाड़ियों ने जीतेंगे हम का जयघोष किया। लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार, बेगूसराय जिला लगोरी संघ के संयुक्त सचिव मंजेश कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कुमारी अर्चना, रेफरी शिवम कुमार, गुलशन कुमार, कृष्णनंदन कुमार, प्रशांत आभा विद्यालय के निदेशक भोला सिंह, सिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर चंदन कुमार, डॉक्टर रजनीश कुमार, अभिराम कुमार, समाजसेवी मिंटू कुमार, सीबी न्यूज के संचालक अभिमन्यु कुमार, ललिता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
7-8 दिसंबर को वैशाली के विदुपुर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी जिले की गर्ल प्लेयर्स
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने बताया कि प्रथम बिहार राज्य स्तरीय सब जूनियर (गर्ल्स अंडर 14) लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन वैशाली जिले के बिदूपुर में 7- 8 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 24 जिलों से अधिक की टीम भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली पंद्रह सदस्यीय बेगूसराय जिला टीम का फाइनल चयन आज सात दिनों के कैंप के पश्चात किया गया है। खिलाड़ी कोच मीठी कुमारी तथा सुमन कुमारी के देखरेख में 29 नवंबर से ही सुबह शाम प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। बेगूसराय जिला लगोरी संघ के संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने बताया की बेगूसराय जिला सब जूनियर लगोरी गर्ल्स टीम के खिलाड़ियों को सीबी न्यूज के द्वारा जर्सी प्रदान की गई है। साथ ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सिटी हॉस्पिटल का निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहा है इसके लिए बेगूसराय जिला लगोरी संघ आभारी रहेगी। बेगूसराय जिला लगोरी संघ जिले के खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है खिलाड़ी सिर्फ खेल पर ध्यान दें। मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है की जिले के खिलाड़ी मेडल प्राप्त कर लौटेंगे।
खिलाड़ियों की मदद के लिए सामने आएं सिटी हॉस्पिटल और सीबी न्यूज
सिटी हॉस्पिटल के संचालक अभिराम कुमार ने कहा कि लगोरी देश का प्राचीन खेल है, जिसे कभी स्वयं भगवान श्रीकृष्ण खेला करते थे। हमलोगों ने भी इसे बचपन में खेला है। कालांतर में इंटरनेट के युग में यह विलुप्त हो गया था। पुनः इस खेल को सामने लाकर बच्चों को जोड़ना एक सुखद संदेश है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि खेलने वाले खिलाड़ियों को इस खेल से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होगा। डॉक्टर चंदन कुमार व डॉक्टर रजनीश कुमार ने कहा कि लगोरी काफी मनोरंजक खेल है। बेगूसराय के बच्चे इसे खेलकर आगे बढ़े, ऐसा प्रयास होगा। हमारा हर संभव सहयोग आगे भी प्राप्त होता रहेगा। इस अवसर पर सीबी न्यूज के संचालक अभिमन्यु कुमार ने कहा कि हमारा न्यूज चैनल खबरों के साथ ही खेल खिलाड़ियों तथा सामाजिक कार्यों में भी सहयोग हेतु निरंतर कार्य करता रहा है। इन बेटियों को जर्सी प्रदान करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। बेगूसराय जिला लगोरी टीम विजयी होकर लौटे यही शुभकामना है।
ये है बेगूसराय लगोरी सब जूनियर बालिका U 14 टीम
शिवानी कुमारी (कप्तान) लुसिका कुमारी, साक्षी कुमारी, ऋतु कुमारी, अभिलाषा कुमारी, सिमरन कुमारी, शिवानी कुमारी २, ऋतिका कुमारी, सुलेखा कुमारी, दृष्टि आकांक्षा, रुनझुन कुमारी, पायल कुमारी, करुणा कुमारी, करीना कुमारी, संजू कुमारी, स्वाति कुमारी, आराध्या कुमारी, सौम्या कुमारी जबकि कोच के रूप में मीठी कुमारी/ सुमन कुमारी और टीम मैनेजर दीप्ति कुमारी अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
Begusarai Locals
➡️सावधान: जानलेवा साबित हो रहा है इनफ्लुएंजा वायरस का शिफ्टिंग वेरिएंट
Author: समाचार विचार
Post Views: 502