➡️निगरानी थाना काण्ड सं0-40/2025 के प्राथमिकी अभियुक्त हैं बछवाड़ा निवासी अंजय कुमार राय
➡️समाचार प्रेषण तक एक ठिकाने से अब तक बरामद किए गए हैं तेरह लाख के आभूषण

समाचार विचार/बेगूसराय: बिहार में भ्रष्टाचार अब नासूर बन चुका है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद ढीठ और भ्रष्ट लोकसेवकों के आचरण में तब्दीली नहीं दिख रही है। अंचल और थाना में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के तमाम प्रयास निष्फल साबित हो रहे हैं। धनार्जन की होड़ में लगे इन लोकसेवकों में अब लोक लाज का किंचित मात्र भी भय नहीं रह गया है। इसी कड़ी में आज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बेगूसराय में बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने धनकुबेर अंचलाधिकारी के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर दियारा निवासी स्व. रामबाबू राय के पुत्र हाजीपुर सदर के तत्कालीन अंचलाधिकारी अंजय कुमार राय के ठिकानों की तलाशी ली गई।
समाचार प्रेषण तक एक ठिकाने से अब तक बरामद किए गए हैं तेरह लाख के आभूषण
निगरानी थाना काण्ड सं0-040/2025, दिनांक 13.06.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त अंजय कुमार राय के विरूद्ध लगभग 46,43,279/- (छियालीस लाख तेतालीस हजार दो सौ उनासी) रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के क्रम में माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के तलाशी दल द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अंजय कुमार राय के पटना स्थित दो ठिकानों/ बेगूसराय स्थित आवास की तलाशी की जा रही है। तलाशी के क्रम में अभियुक्त अंजय कुमार राय के पटना स्थित बुद्धा कॉलोनी थानान्तर्गत हॉस्पिटों इंडिया बम्भोर पैलेस, फ्लैट नं0-202 से लगभग 13,00,000/-(तरह लाख) रूपये के आभूषण बरामद किया गया है। सीओ के ठिकाने पर निगरानी की छापेमारी लगातार जारी है।
Begusarai Locals

🎯ध्यान दें: कल सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक साहेबपुरकमाल में नहीं रहेगी बिजली
🎯बेगूसराय में सड़क हादसे में हुई मां और बेटे की मौत
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
