🎯प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने श्री कृष्ण सेतु के समीप राकेश मंडल को किया गिरफ्तार
🎯पॉलीथिन में देसी चुलाई शराब को पैक कर थी खपाने की तैयारी
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: पुलिस के द्वारा मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में प्रयासरत रहने के बावजूद शराब के अवैध कारोबारी तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबबंदी कानून की सख्ती के बावजूद भले ही तस्कर रोज नए हथकंडे अपनाते रहे हों, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी उनके मंसूबों पर पानी फेर ही देती है। इसी क्रम में साहेबपुरकमाल के प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने मुंगेर के एक शराब तस्कर को थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण सेतु के समीप से 85 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ धर दबोचा है। तस्करों के द्वारा शराब को नियोजित तरीके से खपाने के लिए पॉलीथिन में पैक कर के लाया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने शराब को शराबियों के हलक तक उतरने से पहले ही तस्कर को दबोच लिया।
प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने श्री कृष्ण सेतु के समीप राकेश मंडल को किया गिरफ्तार
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण सेतु के समीप से मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वनाथ लॉ कॉलेज के पास के निवासी भूषण मंडल के पुत्र राकेश मंडल को 85 लीटर चुलाइ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। श्री कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त तत्वों पर उनकी पैनी नजर है।
पॉलीथिन में देसी चुलाई शराब को पैक कर थी खपाने की तैयारी
पुलिस की गिरफ्त में आए इस तस्कर ने शराब को खपाने की पूरी तैयारी कर रखी थी। उसने बजाप्ते शराब को दर्जनाधिक पॉलीथिन में भरकर ग्राहकों तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
Begusarai Locals
🎯नगर निगम की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
🎯बोले डॉ. धीरज शांडिल्य: खेल की विभिन्न विधाओं में अव्वल है बेगूसराय की धरती
Author: समाचार विचार
Post Views: 644