Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वन महोत्सव की धूम है मगर: एक अदद सड़क के खातिर हजारों पेड़ कटाया जा रहा है

  • साईं की रसोई

🎯बेगूसराय के युवा साहित्यकार सह चिकित्सक डॉ. अभिषेक मिश्रा की तुकबंदी सोशल मीडिया पर हुई वायरल

🎯समाज की तल्ख सच्चाइयों को परोसकर पाठकों को झकझोरने में कामयाब रहे डॉ. अभिषेक

वन महोत्सव की धूम है मगर
समाचार विचार/बेगूसराय: अगर आप इस मुगालते में हैं कि सोशल मीडिया पर केवल रील्स बनाने वाले युवा और युवतियों का ही क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है तो रुकिए जरा! मोबाइल के स्क्रीन को स्क्रॉल कर नचनिया बजनिया के ठुमकों, मिम्स, प्रैंक और राजनीतिक बहसबाजी से आजिज आने वाले यूजर्स की आंखें अब शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट और कुमार विश्वास के द्वारा यथार्थ बोध कराने वाले वक्तव्यों पर अनायास ही ठिठक जा रही हैं। सोशल मीडिया के उपयोग और दुरुपयोग पर हो रहे अंतहीन विमर्श के बीच इसी बेगूसराय की कल्याणी मिश्रा ने जहां एक ओर गायकी के क्षेत्र में अब किसी परिचय की मोहताज नहीं रही है तो दूसरी ओर बेगूसराय के ही युवा चिकित्सक और कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे जाने वाले साहित्यकार डॉ. अभिषेक मिश्रा की एक ताजातरीन तुकबंदी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। डॉ. मिश्रा ने जिस तरीके से समाज की विसंगतियों पर प्रहार किया है, उसे पढ़कर आप भी वाह वाह कर उठेंगे। पाठकों को यहां यह भी बता दूं कि उनकी रचनाओं का वॉइस क्लिप भी शीघ्र ही आपको स्पंदित करने आ रहा है।
फोटोखिंचवा नेतवन पर किया जबरदस्त प्रहार
जिला से लेकर पंचायत तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है
झाड़ू और टोकरी लेकर फोटो खिंचाया जा रहा है
मोहल्ले का कचरा सड़क किनारे डाल कर
स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है!
बोनसाई ट्री लगाकर प्रकृति संरक्षण का दंभ भरने वालों को भी दिखाया आईना
वन महोत्सव की धूम है यारों, लोगों को पेड़ों का महत्व समझाया जा रहा है
लेकिन विकास की अंधी दौर में एक सड़क बनवाने की खातिर हजारों पेड़ कटाया जा रहा है!
नितिन गडकरी के दावों की भी खोल दी पोल
जगह-जगह सड़कों पर टोल प्लाजा लगाया जा रहा है
जनता का जूता जनता के सर रख एक रुपये के खर्च के बदले हजार रुपये कमाया जा रहा है!
उधेड़ डाली महिला सशक्तिकरण के खोखले दावे और इरादे
बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा लगाया जा रहा है
कहीं बेटी बलात्कार की शिकार हो रही तो कहीं नर्सिंग होम में भ्रूण का लिंग परीक्षण कर बच्चा गिराया जा रहा है!
भ्रष्ट सिस्टम के दीमक लगे अंग पुलिस की कार्यशैली को भी निचोड़ डाला
पुलिस पदाधिकारी द्वारा सोशल पुलिसिंग पर सेमिनार कर लोगों को रिश्वतखोरी के विरुद्ध जागरूक कराया जा रहा है
घंटे – दो घंटे बाद उसी अधिकारी द्वारा एक एफ.आई.आर. दर्ज करने के बदले दस हजार कमाया जा रहा है!
रामजानिया के मौत के बहाने खोल दी सुशासन की पोल
रामजानिया मरी तो कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि के लिए उसका बेटा मुखिया का पांव पकड़ गिड़गिड़ाया जा रहा है
मुखिया का कुत्ता सोफे पर बैठ बिस्कुट खाते हुए शरमाया जा रहा है!
बयां कर दी सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना की जमीनी हकीकत
नल – जल योजना से लगी नल की टोंटी को पानी के लिए तरसाया जा रहा है
पानी टावर ऑपरेटर के द्वारा मोटर पम्प चलाकर अपना और मुखिया – सरपंच के खेतों को पटाया जा रहा है!
भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे गुरु जी पर भी साधा निशाना
पढ़ाई करवाने के बदले खिचड़ी खिलाकर स्कूल के बच्चों से थाली पिटाया जा रहा है
हेडमास्टर और सचिव की मिली भगत से मास्टर साहब द्वारा खूब माल कमाया जा रहा है!
मां सरस्वती के फर्जी साधकों को भी जमकर लगाई फटकार
कवि – साहित्यकार को संगठन और पुरस्कार के द्वारा बंधुआ बनाया जा रहा है
कलम गिरवी रख लिखने वालों के चेहरे को संपादक द्वारा चमकाया जा रहा है!
वन महोत्सव की धूम है मगर

“अगर आपको यह रचना अच्छी लगी तो पोस्ट को शेयर जरूर करें। नीचे सोशल मीडिया पर शेयर करने के सारे ऑप्शंस दिए गए हैं।”

Begusarai Locals

🎯रचा इतिहास: बेगूसराय के पीयूष ने नेशनल ताइक्वांडो कंपटीशन में जीता गोल्ड मेडल

🎯बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने चाचा भतीजा को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail