➡️पूर्व विधायक अमिता भूषण ने डबल इंजन की सरकार और अधिकारियों पर साधा निशाना
➡️जिले के शीर्षस्थ पदाधिकारियों पर लगाया चुनावी प्रचार करने का आरोप

समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए सीवरेज प्लांट के उद्घाटन को लेकर डबल इंजन की सरकार एवं उनके अधिकारियों पर हमला करते हुए कहा कि क्या मजबूरी थी कि आधे अधूरे हुए काम का उद्घाटन किन के दबाव में किया गया? उन्होंने वाजिब सवाल उठाते हुए कहा कि सीवरेज प्लांट, जिसका दस से बीस प्रतिशत कार्य भी पुरा नही हुआ था, आखिर इसके उद्घाटन पर इतनी जल्दीबाजी क्यों की गई? 236 करोड़ की योजना, जिसका एक चौथाई कार्य भी नही हुआ, आखिर किस दवाब में इसका उद्घाटन हुआ। शहर के 45 वार्ड में से किस वार्ड का पानी प्लांट में जा रहा है। जबकि सीवरेज लाइन बिछी ही नही है। हाउस होल्ड कनेक्शन किसी घर का हुआ नही, शहर में पंम्प हाऊस दिख नही रहा है, तो ये कौन सा प्लांट बेगूसराय को मिला है?















