➡️पल भर में मातम में तब्दील हो गई शादी की खुशी, उजड़ गया फ़फौत पंचायत का तीन परिवार
➡️अज्ञात वाहन ने आधी रात में मारी बाइक में जोरदार टक्कर और उड़ गए प्राण पखेरू

समाचार विचार/खोदावंदपुर/बेगूसराय: चाहे वजह जो भी रही हों, बेगूसराय में सड़क दुर्घटनाओं का अंतहीन सिलसिला जारी है। सड़क दुर्घटनाओं में एक और हृदयविदारक हादसा तब जुड़ गया, जब एक ओर जहां गांव में शादी की तैयारियां चल रही थीं, तो दूसरी ओर रात के अंधेरे में तीन घरों के उजड़ने की नींव रख दी गई। खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत फफौत पंचायत के तीन युवक शादी समारोह में शामिल होने के बाद समस्तीपुर जिले के रोसड़ा बाजार खरीदारी करने गए थे। वापस लौटते समय डाक बंगला चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाईकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।















