Samachar Vichar

लिया जायजा: डीएम और एसपी ने किया प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

  • अधीनस्थों को दिया निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्था करने का निर्देश

  • लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा बेगूसराय जिला प्रशासन

लिया जायजा
समाचार विचार/चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय: शनिवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर मंझौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरसीएस कालेज में प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा और गहन निरीक्षण भी किया। उन्होंने चेरिया बरियारपुर एवं बखरी विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेन्टर के निरीक्षण के दौरान किए गए व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। साथ ही उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्था बनाए जाने संबंधी कई आवश्यक निर्देश दिए।
  • लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा बेगूसराय जिला प्रशासन
🎯डीएम ने रिसीविंग और स्ट्रॉन्ग रूम का भी किया निरीक्षण
डीएम ने कहा कि सुरक्षित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बखरी विधानसभा क्षेत्र के वाहन ठहराव के लिए कालेज के बगल में खाली जमीन एवं चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कालेज के सामने वाहन कोषांग बनाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मंझौल पंचायत तीन स्थित संस्कृत पाठशाला स्थित बुथ का निरीक्षण के साथ एम एस कालेज स्थित अर्द्ध सैनिक बल के कैम्प का भी मुआयना किए। मौके पर मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार, मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार, बीडीओ प्रियतम सम्राट, बखरी एसडीएम सौरभ कुमार सन्नी, बखरी बीडीओ महेश चंद्र सहित दोनों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बीडीओ मौजूद थे।

Begusarai Locals

🎯संस्कृति: अंग्रेजों के दमन के विरोध में बेगूसराय में हुई थी बुढ़वा मंगल होली की शुरुआत

 

Exit mobile version