➡️डीएम तुषार सिंगला ने एनएचएआई के निदेशक को निरीक्षण के उपरांत भेजा प्रस्ताव
➡️अंडर पास के निर्माण से निर्बाध गति से फर्राटे भरेंगे व्यवसायिक और निजी वाहन

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला के द्वारा बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल प्रखंड अंतर्गत हीराटोल जीरोमाईल के समीप गोलम्बर/अंडर पास के निर्माण हेतु परियोजना निदेशक एनएचएआई को प्रस्ताव भेजा गया है। विदित हो कि 21 नवंबर 2024 को डीएम के द्वारा मुंगेर गंगा ब्रिज एवं उसके पास स्थित हीराटोल जीरोमाईल का निरीक्षण किया गया था, जिसमें बेगूसराय मुंगेर ब्रिज से बेगूसराय और खगड़िया की तरफ़ जाने वाले वाहनों के सुरक्षित आवागमन हेतु समीक्षा की गयी थी। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया था हीराटोल जीरोमाईल के समीप प्रायः चालकों द्वारा गलत दिशा में आने के कारण यहां पर दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है।















