-
कुल 2 करोड़ 16 लाख की राशि से निर्मित सड़क से लाभान्वित होगी क्षेत्र की बड़ी आबादी
-
जीर्ण शीर्ण सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर मिशन मोड में हैं विधायक कुंदन कुमार
समाचार विचार/बेगूसराय: बेगूसराय विधानसभा के विधायक कुंदन कुमार के प्रयास से अब संबंधित क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुविधा होगी। विधानसभा क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के L022 रामपुर बहुआरा से बभनगामा तक 2.500 किमी की सड़क लगभग 1 करोड़ 49 लाख की राशि से एवं बरौनी प्रखंड के निंगा पंचायत के MDRT 03 से लदौरा पथ जिसकी लंबाई 1.480 कि.मी. है का 67.077 लाख राशि से निर्माण के उपरांत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के उपरांत बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बेगूसराय प्रखंड के L022 (रामपुर बहुआरा) से बभनगामा पथ तक 2.500 कि.मी. की सड़क पिछले एक दशक से जर्जरता का दंश झेल रहा था। आज इस सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण होने से बभनगामा पंचायत, सहूरी, पर्रा और खम्हार के आम आवाम को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर बरौनी प्रखंड के निंगा पंचायत के MDRT 03 से लदौरा पथ जिसका लंबाई 1.480 कि.मी. है जो 67.077 लाख राशि की लागत से निर्माण होकर आमजनों के आवागमन को सुदृढ़ करेगा। निंगा से लदौरा पथ का निर्माण कार्य पूर्ण होने से बरौनी प्रखंड और वीरपुर प्रखंड के आमजनों को सीधा लाभ मिलेगा।
जीर्ण शीर्ण सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर मिशन मोड में हैं विधायक कुंदन कुमार
विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बेगूसराय विधानसभा अंतर्गत जीर्णशीर्ण सड़कों को मिशन मोड के तहत जर्जर सड़को का कायाकल्प लगातार जारी है। जर्जर सड़कों के कारण आम जनों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन सड़कों के निर्माण से अवश्य ही राहगीरों का आवागमन सुलभ होगा। वहीं सड़क बनने की खुशी में आह्लादित भाव से ग्रामीणों के द्वारा रतनमन बभनगामा चौक का नामकरण कर श्री राम चौक के नाम से किया गया। उद्घाटन के मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कुंदन भारती, मंडल अध्यक्ष सरोज, अनंत जी, विकास जी, रेल्वे बाबा, विजेंद्र जी सहित भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
पन्हास में विद्युत उपभोक्ताओं ने किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन
नीतू झा ने फिर बेगूसराय को किया गौरवान्वित
https://twitter.com/ManishR78717340/status/1757769143074361572
Author: समाचार विचार
Post Views: 422