➡️चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में अपने साहस और निष्ठा का परिचय देकर लौटे अपने गृह गांव इनियार
➡️आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

समाचार विचार/बेगूसराय: राष्ट्र सेवा के प्रति अद्वितीय समर्पण और कर्तव्य परायणता की मिसाल बने राम प्रवेश सिंह के 39 वर्षों के गौरवशाली कार्यकाल की समाप्ति पर उनके गृह ग्राम इनियार में भव्य स्वागत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जैसे ही श्री सिंह गांव की सीमा पर पहुंचे, सैकड़ों ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान ढोल बाजे और “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम्” के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गूंज उठा। सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में 39 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले राम प्रवेश सिंह ने देश के कई संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में अपने साहस और निष्ठा का परिचय दिया है। जम्मू-कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर और दंतेवाड़ा तक, उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अदम्य साहस का परिचय दिया। अपनी सेवा के शुरुआती दिनों में ही एक महत्वपूर्ण नाकेबंदी के दौरान उन्होंने AK-56 राइफल के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जब पकड़े गए व्यक्ति ने उन्हें मोटी रिश्वत की पेशकश की, तो श्री सिंह ने राष्ट्रभक्ति की मिसाल पेश करते हुए उसे ठुकरा दिया और गर्व से कहा कि एक पल के लिए पैसों से आर्थिक इच्छाएं पूरी हो सकती हैं, लेकिन राष्ट्र के साथ छल करना अपने स्वाभिमान से विश्वासघात करने के समान होगा।

आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
उनका यह अटूट समर्पण उनके पूरे कार्यकाल में झलकता रहा। विभिन्न राज्यों में तैनाती के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने, आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री सिंह को अनुशासन और कर्तव्यपरायणता का प्रभाव भी उन्हें अपने परिवार से ही मिला है। उनके बड़े भाई अजीत कुमार सिंह भी सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए श्रीलंका में शांति स्थापित करने के लिए विशेष अभियान का हिस्सा रहे हैं। श्री सिंह के सम्मान में गांव इनियार में आयोजित समारोह में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी राष्ट्रसेवा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया, तो युवाओं ने उनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने की उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना
समारोह में उपस्थित श्याम बहादुर सिंह, चंद्र भूषण सिंह, सुमन, छोटे, आमोद कुमार, मंजू देवी, नंद कुमार सिंह, प्रभात आदि ग्रामीणों ने हुए कहा कि श्री सिंह न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय है। श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य था। यह वर्दी सिर्फ एक परिधान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी थी, जिसे मैंने पूरे सम्मान के साथ निभाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने श्री सिंह के स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

Begusarai Locals
🎯शुभारंभ: पटना में हुआ मार्क बेयरिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जोनल ऑफिस का भव्य उद्घाटन
🎯फ्री फायर गेम खेलने के दौरान दोस्त ने नाबालिग को मार दी गोली








Author: समाचार विचार
Post Views: 1,197