
➡️फरार रौशन अगर देगा बेगुनाही का सुबूत तो उठ जाएगा हत्याकांड से पर्दा
➡️युवक की हुई हत्या से हतप्रभ हैं ग्रामीण तो दहशत में हैं परिजन
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर पंचायत स्थित सैदपुर निवासी बटोरन महतो के 27 वर्षीय पुत्र कारेलाल उर्फ समरजीत कुमार की हत्या के बाद ग्रामीणों और मीडिया रिपोर्ट्स में यह चर्चा थी कि उसका अजीज मित्र रौशन ने ही उसे घर से बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, लेकिन धीरे धीरे अब हत्याकांड की परतें खुलने लगी हैं। अगर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों की मानें तो हत्यारे के टारगेट पर रौशन था, लेकिन गोली समरजीत को लग गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि, एसपी मनीष के निर्देश पर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं। एसपी मनीष ने बताया कि कमलास्थान के समीप आपसी विवाद में समरजीत कुमार को गोली मारी गई है। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। बलिया डीएसपी के नेतृत्व में घटना के सभी पहलुओं की छानबीन करते हुए संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि हत्या के तुरंत बाद साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल की जा रही है। घटना में शामिल बदमाश को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
युवक की हुई हत्या से हतप्रभ हैं ग्रामीण तो दहशत में हैं परिजन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैदपुर निवासी झोझो यादव का पुत्र रौशन कुमार और मृतक समरजीत कुमार न केवल एक दूसरे का पड़ोसी था, बल्कि दोनों के बीच प्रगाढ़ मित्रता थी। समरजीत बंगलौर में मजदूरी करता था और वह जब भी गांव आता था तो उसका अधिकांश समय रौशन के साथ ही बीतता था। मृतक के परिजनों के मुताबिक गुरुवार को रौशन उसे अपनी बाइक पर बिठाकर कमला स्थान ले कर गया था, जहां समरजीत को गोली मारी गई थी। प्रथम दृष्टया यह खबर आग की तरह फैल गई कि रौशन ने ही अपने मित्र समरजीत को गोली मार दी और उसे जख्मी अवस्था में बाइक पर लादकर उसे घर पहुंचा कर फरार हो गया। परिजनों ने जख्मी समरजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमाल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया। बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान ही समरजीत की मौत हो गई। यह भी कहा जा रहा है कि मृतक ने अपने फर्द बयान में रौशन का ही नाम लिया है, लेकिन अब हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है, जिसकी जोर शोर से चर्चा हो रही है।
फरार रौशन अगर देगा बेगुनाही का सुबूत तो उठ जाएगा हत्याकांड से पर्दा
प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताए गए हकीकत की चर्चा करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि रौशन दूध के व्यापार में संलग्न था। उसका पैसे के लेन देन में बहलोरिया के एक आपराधिक पृष्ठभूमि के परिवार के एक युवक के साथ काफी दिनों से अदावत चल रही थी। जब रौशन अपने मित्र समरजीत के साथ बहलोरिया और समस्तीपुर की सीमा पर स्थित कमला स्थान के समीप एक दुकान पर गुटखा लेने के लिए रुका तो वह युवक वहीं मौजूद था। पैसे के लेन देन के विवाद में ही दोनों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी। इसी क्रम में उक्त युवक ने रौशन को टारगेट कर गोली चला दी लेकिन गोली समरजीत के पेट में लग गई। गोली मारने के बाद वह युवक फरार हो गया। गोलीबारी की घटना से हतप्रभ रौशन ने समरजीत को बाइक पर लादकर उसे उसके घर पर पहुंचाने के बाद भाग खड़ा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि अगर रौशन ने समरजीत को गोली मारी होती तो वह उसे उसके घर पर नहीं पहुंचाता। वह भयभीत होकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर रौशन खुद को पुलिस के हवाले कर सच्चाई बता दे तो पुलिस को भी जांच करने में सहूलियत होगी और असली हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा। पोस्टमार्टम के उपरांत शुक्रवार की सुबह मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में उक्त पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड काफी व्यथित करने वाला है। मृतक अपने पीछे एक छह माह के अबोध बच्चे को छोड़ गया है। उसने आज तक अपने बच्चे का मुंह भी नहीं देखा था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष किसी भी सूरत में फंसे नहीं।
Begusarai Locals
🎯हो गया फैसला: बेगूसराय में इस पार्टी को ही समर्थन देंगे जिले के डॉक्टर्स
🎯बेगूसराय में पुलिस ने किया लूट की साजिश को नाकाम, चार गिरफ्तार
To Join Our WhatsApp Channel Click Here

Author: समाचार विचार
Post Views: 3,074