➡️शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया भरोसा
➡️संवेदनशील इलाका है मुंगेर, खगड़िया और बेगूसराय की सीमा पर स्थित साहेबपुरकमाल
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: साहेबपुरकमाल थाना को नया थानाध्यक्ष मिल गया है। लाखो ओपी बेगूसराय के पूर्व थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने साहेबपुरकमाल थाना में बतौर नए थानाध्यक्ष योगदान दे दिया है। विदित हो कि साहेबपुरकमाल थाना जैसे संवेदनशील क्षेत्र में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, जहां आगामी दिनों में दुर्गा पूजा, काली पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ जैसे बड़े आयोजन होने हैं। ऐसे में विधि व्यवस्था बनाए रखना नए थानाध्यक्ष के लिए एक अहम चुनौती होगी।
शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया भरोसा
नए थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने योगदान देते ही समाचार विचार को बताया कि वे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही पुलिस बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकती है। अपराध नियंत्रण, सामाजिक सौहार्द और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वे पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग के हिमायती हैं और विधि व्यवस्था संधारण करने में वे कोताही नहीं बरतेंगे।
संवेदनशील इलाका है मुंगेर, खगड़िया और साहेबपुरकमाल की सीमा पर स्थित साहेबपुरकमाल
गौरतलब हो कि बेगूसराय जिले के पूर्वी छोर पर स्थित साहेबपुरकमाल मुंगेर, खगड़िया और बेगूसराय जिले की सीमा पर स्थित है। हथियार तस्करी के लिए कुख्यात मुंगेर जिला का निकटवर्ती इलाका होने की वजह से हथियार तस्करों की गतिविधि पर रोक लगाना वर्तमान थानाध्यक्ष के लिए किसी चुनौती से कम साबित नहीं होगी। दूसरी ओर, इस थाना क्षेत्र की भौगोलिक बनावट भी पूर्ववर्ती थानाध्यक्षों की तरह नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सिंटू कुमार के लिए भी परेशानी का सबब साबित होगा। पूर्व में कई दफे शराब, ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की बरामदगी इस बात का संकेत देता है कि इस थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबारी और ड्रग्स माफिया सक्रिय हैं। उनके रैकेट को ध्वस्त कर क्षेत्र में मद्य निषेध कानून को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेवारी भी नव पदस्थापित थानाध्यक्ष के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगी। हालांकि, सिंटू कुमार ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही उनकी इन अवांछित गतिविधियों पर पैनी नजर है। वे अपराध नियंत्रण और क्षेत्र में मादक पदार्थों के कारोबार के समूल उन्मूलन के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की गुप्त सूचना उन्हें दें, संबंधित व्यक्ति का नाम गुप्त रखकर आवश्यक कार्रवाई जरूर की जाएगी।
Begusarai Locals
🗞️बेगूसराय में सरपंच पर लगा पंच की हत्या का आरोप
➡️भव्य आयोजन: मुक्ताकाश मंच पर डांडिया की मस्ती में झूमते रहे टाउनशीप वासी
