बिल्ली को दी गई थी दूध की रखवाली: बेगूसराय में टाइगर मोबाइल का जवान ही निकला शराब तस्कर
समाचार विचार
➡️तीनों जवानों के सहयोग से ही शराब की खेप मंगवाते और खपाते थे शराब कारोबारी
➡️मोबाइल के इनपुट से हुआ खुलासा, खंगाले जा रहे हैं बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक्स
समाचार विचार/बखरी/बेगूसराय: किंवदंतियां और कहावतें जब सच साबित होती हैं, तो लोगों का विस्मित होना स्वाभाविक है। बिल्ली को दी गई थी दूध की रखवाली, या गिद्ध को दिया गया था मांस के संरक्षण की जिम्मेवारी तो चौंकाने वाले परिणाम तो सामने नहीं आएंगे न! लेकिन, बेगूसराय के लोग तब चौंक गए, जब बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैली कि जिनके कंधों पर शराबबंदी कानून को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेवारी थी, वही सरकार की महत्वाकांक्षी कानून के क्रूर भक्षक निकले। जी हां, बखरी पुलिस ने अपने ही थाने के टाइगर मोबाइल के तीन जवानों को शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब मंगवाने और खपाने के पुष्ट आरोप में गिरफ्तार किया है।
बेगूसराय के बखरी थाने में पदस्थापित टाइगर मोबाइल का जवान ही निकला शराब तस्कर
शुक्रवार की देर शाम बखरी थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि सुबह में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलौना रेलवे स्टेशन के समीप पिकअप वैन पर शराब की बड़ी खेप आने वाली है। प्राप्त सूचना के सत्यापन उपरांत जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो उन्हें वहां पहले से मौजूद टाइगर मोबाइल के जवानों की गतिविधि संदिग्ध दिखी। उसके बाद टाइगर मोबाइल के जवान सिपाही संख्या 933 चंदन कुमार, सिपाही संख्या 1113 शशिभूषण प्रसाद और सिपाही संख्या 1222 मो. नियाज़ को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान और मोबाइल से मिले इनपुट से खुलासा हुआ कि ये लोग शराब के स्थानीय कारोबारियों से मिले हुए हैं। इसी इनपुट के जरिए पुलिस ने चार शराब कारोबारियों क्रमशः आनंद पासवान, राजा कुमार, विकास कुमार और राजकुमार साह को 3 लीटर देशी, 22 लीटर विदेशी शराब, 8 मोबाइल और 17500 रुपए के साथ धर दबोचा।
तीनों जवानों के सहयोग से ही शराब की खेप मंगवाते और खपाते थे शराब कारोबारी
जांच में यह खुलासा हुआ कि बखरी के शराब कारोबारियों को बिहार पुलिस का यह तीन जवान ही प्रश्रय दिया करता था। इसके एवज में कारोबारी इन्हें तयशुदा रकम और शराब की बोतलों से उपकृत किया करते थे। बीती रात भी इन्हीं के संरक्षण में भारी मात्रा में शराब मंगवाई गई थी, लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर इन्होंने शराब से लदे वाहन को भगा दिया था।
मोबाइल के इनपुट से हुआ खुलासा, खंगाले जा रहे हैं बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक्स
बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि मोबाइल के इनपुट से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गिरफ्त में आए तीनों जवानों को निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कांड संख्या 205/25 दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक्स को खंगाला जा रहा है। अनुसंधान के क्रम में कई दफन राज का खुलासा किया जाएगा। इधर, इस खुलासे के बाद बेगूसराय पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। इन तीन कर्तव्यहीन जवानों के कुकृत्य से आमलोग पुलिस को संशय भरी नजरों से देख रहे हैं। बेगूसराय पुलिस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर जब जिला मुख्यालय से प्रेस रिलीज जारी की गई तो एक यूजर ने लिखा कि अगर सलीका से हर थाने की जांच किया जाए, तो 90 फीसदी टाइगर मोबाइल के जवान इस धंधे में संलिप्त मिलेंगे।
उधर सारण में भी सामने आया पुलिस का काला चेहरा, एसएसपी ने दबोचा