🎯इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने भी वितरण कार्य में दिया महत्वपूर्ण योगदान
🎯बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच निरंतर जारी रहेगा राहत और अभियान
समाचार विचार/बेगूसराय: अप्रत्याशित रूप से अचानक गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद बेगूसराय जिले के कई प्रखंडों के विभिन्न गांव भीषण बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। प्रशासनिक सक्रियता से इतर जिले की कई स्वयंसेवी संस्थाएं, संघ और संगठनों ने बाढ़ ग्रस्त इलाके में बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्यायों को देखते हुए राहत वितरण अभियान चला रही है। इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने मंगलवार को संयुक्त रूप से मटिहानी प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाके के हजारों पीड़ितों के बीच राहत वितरण अभियान चलाया। इस दौरान पीड़ितों के बीच सुखा भोजन उपलब्ध कराया गया, जिसे प्राप्त कर लाभुकों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव नजर आए।
राहत सामग्री भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मंगलवार की सुबह आईएमए हॉल बेगूसराय से राहत सामग्री से भरी गाड़ी को आईएमए अध्यक्ष डॉ. एके राय, आईडीए अध्यक्ष डॉ. मुरारी मोहन, आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. राम रेखा सिंह और डॉ. प्रशांत कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आईएमए सामाजिक सरोकारों से भी सदैव जुड़ी रहती है। आपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों को राहत सामग्री और आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं।
बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच निरंतर जारी रहेगा राहत और अभियान
आईडीए के अध्यक्ष डॉ. मुरारी मोहन ने कहा कि आईएमए के सहयोग से हमलोग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। राहत सामग्री वाहन के मौल ढाला पहुंचते ही सामग्री को नाव पर लाद कर आईएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह और आईडीए के प्रतिनिधि डॉ. बलवन कुमार ने ख़ुद से घर घर जाकर पीड़ितों को राहत सामग्री पहुँचाया। इस क्रम में वे लोग कई जगह पर छाती भर पानी में तैर कर बाढ़ पीड़ित के घर तक पहुँचे। लोगों के दुखों को जाना, सुना और खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस कार्य में बलहपुर 1 के पूर्व मुखिया विपिन सिंह, नयागांव निवासी चंदन सिंह, पवन सिंह उर्फ़ कारु और साथ ही कई गाँव वालों ने सक्रिय योगदान दिया।
Begusarai Locals
🎯मारी बाजी: लगोरी की जिला चैम्पियन बनी न्यू चिल्ड्रेन पैराडाइज रतनपुर
🎯समाज सेवा के क्षेत्र में किसी परिचय की मोहताज नहीं है आईएमए
Author: समाचार विचार
Post Views: 1,280