-
सांसद गिरिराज सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस कुकृत्य को बताया सनातन पर हमला
-
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी मनीष, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ फाटक चौक
समाचार विचार/मंसूरचक/बेगूसराय: मंसूरचक फाटक चौक स्थित अमित किराना व भी.कुमार बायो क्लासेस के संस्थान पर लगे विश्व हिंदू परिषद और सनातनी धर्म के झंडे को बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फाड़कर जला दिया गया। असामाजिक तत्वों के द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। अमित किराना में लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा गया कि बीती रात दस से बारह की संख्या में पहुंचे नकाबपोश युवकों ने अमित किराना के दुकान पर लगे झंडे व कोचिंग संस्थान के परिसर में लगे झंडे को नोंच लिया और उसके बाद उसे फाड़ कर आग के हवाले कर दिया। सुबह उक्त बात की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद, भाजपा और बजरंग दल के नेता व कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। थाना अध्यक्ष अवंतिका कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रही है। वहीं मामला बिगड़ता देख बेगूसराय के पुलिस कप्तान मनीष कुमार, एसडीएम तेघरा, भगवानपुर थाना, बछवाड़ा थाना, तेघड़ा थाना और तीन वज्र वाहन के साथ मंसूरचक पहुंचकर मामले की छानबीन किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।
सासंद गिरिराज सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस कुकृत्य को बताया सनातन पर हमला
गौरतलब है कि बायो क्लासेस के प्रोपराइटर विवेक कुमार शांडिल्य उक्त संस्था में कोचिंग के साथ-साथ स्कूल भी चलाते हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में चर्चित हैं। सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर घंटो घटना का जायजा लेने के बाद कहा कि यह सनातन धर्म पर आघात है। हम इसे सहन नहीं कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कर ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्रवाई किया जाए। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, नीतीश ईश्वर, सुमित कुमार सन्नी, गंगा चौधरी, गोविंदपुर 02 के मुखिया राममूर्ति चौधरी सहित अन्य ने उक्त घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मंसूरचक में इस तरह की पांच घटना घट चुकी है। फिलहाल फाटक चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो चुकी है।
Author: समाचार विचार
Post Views: 618