Samachar Vichar

अगले सप्ताह निकलेगी निविदा: 49 करोड़ की लागत से बेगूसराय में बनेंगे दो एचएल आरसीसी ब्रिज

➡️ बूढ़ी गंडक नदी पर खोदावंदपुर और चेरियाबरियारपुर में पुल निर्माण का रास्ता हुआ साफ
➡️278.96 मीटर लंबी पुल निर्माण पर खर्च होंगे 49 करोड़ से अधिक रुपए
समाचार विचार/बेगूसराय: आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रयासरत सरकार ने जिलेवासियों को दो पुल की सौगात दी है। केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने अपने एफबी पेज से इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि इन दोनों पुल की निविदा अगले सप्ताह निकाली जाएगी। इन दो पुलों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत होगी।
बूढ़ी गंडक नदी पर खोदावंदपुर और चेरियाबरियारपुर में पुल निर्माण का रास्ता हुआ साफ
ग्रामीण कार्य विभाग बेगूसराय के अधीक्षण अभियंता ने मुख्य अभियंता भागलपुर को मंझौल कार्य प्रमंडल के अधीन शीर्ष MMSY योजनांतर्गत दो पुलों के प्राक्कलन को तकनीकी अनुमोदन हेतु प्रेषित किया है।
278.96 मीटर लंबी पुल निर्माण पर खर्च होंगे 49 करोड़ से अधिक रुपए
खोदावंदपुर प्रखंड में पीडब्ल्यूडी रोड से मोहनपुर बूढी गंडक पर मोहनपुर पुल की लंबाई 278.96 मीटर होगी, जिसकी लागत 2457.13 लाख और चेरियाबरियारपुर प्रखंड के बूढ़ी गंडक पर एसएच 55 से चेरियाघाट तक जाने वाली पीसीसी सड़क और सूर्यपुरा से चेरियाघाट तक बनने वाली पुल की लंबाई 278.96 मीटर होगी, जिसकी लागत 2480.23 लाख होगी। इन दिनों आरसीसी पुल की निविदा अगले सप्ताह तक निकाल दी जाएगी।
Begusarai Locals
🎯काम की खबर: ब्राउनफील्ड परियोजना से कम होगा बेगूसराय जिले में एनएच 31 पर का दवाब
🎯आज बेगूसराय में वज्रपात से हुई दो की मौत
To Join Our WhatsApp Channel Click Here
Exit mobile version