➡️त्रस्त और पीड़ित महिला ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार
➡️पत्नी की बहन की ननद के प्रेम पाश में जकड़े पति ने किया जानलेवा हमला

समाचार विचार/मंसूरचक/बेगूसराय: मंसूरचक थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव की रहने वाली संगीता शर्मा ने अपने पति दिलीप शर्मा और उसकी कथित प्रेमिका राजो देवी पर जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की है। उसने महिला हेल्पलाइन और डीआईजी आशीष भारती को आवेदन देकर प्राण रक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति और उसकी प्रेमिका, जो उसकी ही बहन की ननद है, पिछले तीन-चार वर्षों से प्रेम-प्रसंग में लिप्त हैं और अब उसे रास्ते से हटाने की साजिश कर रहे हैं।
आवेदन देने के बावजूद मंसूरचक थानाध्यक्ष ने नहीं की कोई कार्रवाई
पीड़िता संगीता शर्मा ने मंसूरचक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं होने पर वह महिला हेल्पलाइन और अंततः डीआईजी बेगूसराय आशीष भारती के पास लिखित आवेदन लेकर पहुंचीं। पीड़िता ने बताया कि मंसूरचक थानाध्यक्ष ने आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उसने बताया कि वह और दिलीप शर्मा हिंदू रीति-रिवाज से विवाह बंधन में बंधे थे और उनके पांच बच्चे भी हैं। उनका फर्नीचर का व्यापार अच्छी स्थिति में था, लेकिन पति के प्रेम-प्रसंग के बाद से हालात बिगड़ते चले गए।

पीड़िता को अब प्रशासन से है न्याय की उम्मीद
संगीता का आरोप है कि राजो देवी, जो स्वयं भी विवाहित और पांच बच्चों की मां है, उसके पति विजय शर्मा के साथ रहती है। संगीता का कहना है कि दिलीप शर्मा और विजय शर्मा दोनों फिलहाल दलसिंहसराय में एक ही कमरे में रहते हैं, जिससे मामले में और भी जटिलता आ गई है। पीड़िता ने बताया कि राजो देवी से दिलीप का संपर्क एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुआ था और तभी से उनके बीच संबंध बन गए। अब यह रिश्ता इस हद तक बढ़ चुका है कि उसकी जान को खतरा है। संगीता ने आशंका जताई है कि किसी भी समय उस पर गंभीर हमला हो सकता है। उन्होंने थाने, महिला हेल्पलाइन और डीआईजी को आवेदन देकर न्याय की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।















