➡️बलिया के विवेक बिहार में हुआ पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
➡️बलिया, डंडारी और साहेबपुरकमाल के पत्रकारों ने एक दूसरे को दी नूतन वर्ष की बधाई
समाचार विचार/बलिया/बेगूसराय: सोशल मीडिया के इस अत्याधुनिक दौर में भले ही पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया हो, लेकिन पाठकों और दर्शकों के विश्वास को बचाए रखने की जिम्मेवारी पत्रकारों के कंधे पर है। आज भले ही अभिव्यक्ति और संप्रेषण सरल और सहज हो गया हो किंतु सकारात्मक खबरों के प्रकाशन और प्रसारण से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उक्त बातें लोजपा रामविलास के बिहार चुनाव अभियान प्रमुख, प्रदेश कोषाध्यक्ष और मुंगेर प्रमंडल प्रभारी इंजीनियर सुरेंद्र विवेक ने बलिया के पटेल चौक स्थित विवेक बिहार के सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपने पत्रकारिता जीवन के यादों को साझा करते हुए मौजूद पत्रकारों को पत्रकारिता विधा के प्रमुख अवयवों से अवगत कराते हुए कहा कि आपकी प्रस्तुति की शैली ही आपको विशिष्ट बनाती है। परिचय सत्र के दौरान सम्मान समारोह को अन्य पत्रकारों ने भी संबोधित किया और पारस्परिक संबंधों की प्रगाढ़ता और एकताबद्ध रहने पर बल दिया। इस दौरान मौजूद सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र, डायरी और कलम देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
बलिया, डंडारी और साहेबपुरकमाल के पत्रकारों ने एक दूसरे को दी नूतन वर्ष की बधाई
इस दौरान बलिया, डंडारी और साहेबपुरकमाल के पत्रकारों ने एक दूसरे को नूतन वर्ष की बधाई देते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर्मरत रहने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया दर्शन अखबार के जिला संपादकीय प्रभारी और समाचार विचार के संपादक मनीष राज ने किया। मौके पर विजय कुमार चौधरी, अमरभूषण सिंह, विनोद झा, राकेश सिंह, सुजीत कुमार, शशिरंजन कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार, संतोष कुमार उमंग, कृष्णकांत गांधी, मो. हसन, पंकज भट्ट, बीके गुलशन, वाहिद हुसैन, सुनील कुमार, नीरज कुमार, पूजा कुमारी, अमित झा, श्यामनाथ झा, अनिकेत सिन्हा, पंकज गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार, कुंदन कुमार, मो. नोमान, भागीरथ कुमार सिंह, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद पासवान, नगर अध्यक्ष गौतम कुमार सिन्हा, रजनीकांत सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Begusarai Locals
➡️जनसुराज का ऐलान: सुशासन के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज
➡️बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए होगी पदयात्रा
2 Responses
पत्रकार मिलन समारोह सुंदर व्यक्तित्व को परखकर किया गया मैं दिल से🙏 करता हूँ।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद मनोज बाबू