Samachar Vichar

अपराधी पर भारी पड़ी एसटीएफ की चालाकी: पुलिस के हत्थे चढ़ा राकेश हत्याकांड का नामजद अभियुक्त रॉबिन यादव

➡️सलेमाबाद दियारा स्थित आजाद चिमनी के इर्द गिर्द बना रखा था सुरक्षित ठिकाना
➡️एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ हुआ गिरफ्तार
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उक्त मामले का नामजद अभियुक्त और कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी को इसलिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य नामजद अभियुक्तों के निरंतर संपर्क में था। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य अभियुक्तों के संबंध में भी जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके पास से बरामद मोबाइल फोन कई दफन राज का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाएगी।
सलेमाबाद दियारा स्थित आजाद चिमनी के इर्द गिर्द बना रखा था सुरक्षित ठिकाना
जिला पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक रविवार की अहले सुबह जिला आसूचना इकाई और एसटीएफ एसओजी:3 की संयुक्त कार्रवाई में ज्ञानटोल निवासी स्व. राम हरि यादव के पुत्र रॉबिन कुमार उर्फ रवीन को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड का नामजद अभियुक्त रॉबिन यादव सलेमाबाद दियारा स्थित आजाद चिमनी के इर्द गिर्द अपना ठिकाना बनाए हुए था। वह इतना चालाक था कि दिन भर गंगा नदी के उस पार यानी मुंगेर जिले के दियारा इलाके में रहता था और सांझ ढलते ही इस पार आ जाता था। वह चिमनी के इर्द गिर्द रहकर हत्याकांड के अन्य अभियुक्तों को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी दिया करता था। लेकिन, उसकी चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने पुख्ता गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा।

राकेश हत्याकांड मामले में पुलिस की खूब हुई है किरकिरी
विदित हो कि इस जघन्य वारदात के बाद बेगूसराय पुलिस की खूब किरकिरी हुई है। आमलोगों के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किया है। कल बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से बलिया डीएसपी नेहा कुमारी और थानाध्यक्ष राजीव रंजन को जमकर फटकार लगाई थी। सांसद ने थानाध्यक्ष को डूब मर जाने और डीएसपी को सामने से चले जाने की बात कही थी। उन्होंने पुलिस के द्वारा की गई कुर्की की प्रक्रिया को भी महज औपचारिकता बताया था। विदित हो कि पुलिस की गिरफ्त में आए रॉबिन यादव का भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसकी गिरफ्तारी को इस कांड के लिए काफी अहम माना जा रहा है।
Begusarai Locals
साहेबपुरकमाल पहुंचे पप्पू यादव: न्यायालय नहीं, ऐसे अपराधियों के लिए एकमात्र जगह है श्मशान घाट
गिरिराज बोले: साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष को डूबकर मर जाना चाहिए

To Join Our WhatsApp Channel Click here

Exit mobile version