वायरल हुआ थानाध्यक्ष का वीडियो: घूस के रुपए से चलती है मंसूरचक थाने की गाड़ी 

थानाध्यक्ष
➡️मिट्टी की अवैध कटाई में संलिप्त प्रति ट्रैक्टर से खुलेआम दस हजार की होती है वसूली
➡️मुखिया संघ के अध्यक्ष इजहार अंसारी ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर की है कार्रवाई की मांग
समाचार विचार/मंसूरचक/बेगूसराय: बेगूसराय के नावकोठी थाना के अपर थानाध्यक्ष के द्वारा एक युवक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किए जाने से बेगूसराय पुलिस की भद्द पीटने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाले डीजीपी विनय कुमार का यह मनबढ़ू और भ्रष्टाचारी थानेदार इतना ढीठ है कि वह ट्रैक्टर मालिक से कह रहा है कि थाने की गाड़ी का तेल और रख रखाव मिट्टी काटने वालों के दिए फिक्स चढ़ावे से ही चलता है।

मिट्टी की अवैध कटाई में संलिप्त प्रति ट्रैक्टर से खुलेआम दस हजार की होती है वसूली
मंसूरचक मुखिया संघ के अध्यक्ष इजहार अंसारी ने बेगूसराय पुलिस के कप्तान को भी लिखित आवेदन दिया है, जिसमें गोविन्दपुर दो पंचायत के मुखिया राममूर्ति चौधरी ने भी थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि पंचायत के अंदर कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें मिट्टी भराई कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का नंगा नृत्य कर रहे हैं। उन्होंने खुलेआम प्रति ट्रैक्टर बोली लगा रखी है। अगर कोई व्यक्ति थाने को जानकारी देकर मिट्टी कटाई करता है तो उसे तीन हजार रुपए देने पड़ते हैं और अगर कोई जानकारी नहीं देने पर मिट्टी कटाई करता है तो पकड़े जाने पर उसे दस हजार रूपया देने पड़ते हैं। रकम नहीं देने पर काम बंद करवा दिया जाता है, जिससे जनहित से जुड़े कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है।

थानाध्यक्ष

बीडीओ और सीओ को भी भाव नहीं देता है यह थानेदार
मुखिया श्री चौधरी ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ और सीओ के समक्ष सभी पंचायत के मुखिया ने सदन में इस मसले को उठाया था, फिर भी थाना प्रभारी का मनमानी चरम पर है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के भ्रष्ट रवैए की वजह से गोविन्दपुर दो पंचायत का खेल मैदान निर्माण कार्य अवरूद्ध हो गया है। गोविन्दपुर एक के मुखिया राजीव कुमार पासवान ने भी थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता के उपर आरोप लगाया है कि पंचायत में मिट्टी भराई कार्य थानेदार की मनमानी की वजह से बंद है और प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों को भी भारी कठिनाई हो रहा है। पुलिस कप्तान को दिए गये आवेदन में विभिन्न पंचायत के मुखिया ने वीडियो और स्थल की जांच कर गालीबाज थानेदार पर विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की है।

Begusarai Locals

🎯शुभारंभ: सड़कों के कायाकल्प से स्थानीय लोगों को होगी सहूलियत
🎯सहरसा से बेगूसराय के लिए निकली युवती के साथ गैंगरेप
🎯शुभारंभ: सुमंगल, वूल हाउस, बिग शॉप के बाद अब शहर में रियासत की हुई ग्रैंड ओपनिंग

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव टीवी

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

Quick Link

© 2023 Reserved | Designed by Best News Portal Development Company - Traffic Tail