➡️सनहा पश्चिम पंचायत में बाबा चौहरमल मेला के उद्घाटन समारोह में दिखी लोगों की एकजुटता
➡️जनसमर्थन से अभिभूत विधायक ने दोहराई विकास की प्रतिबद्धता

समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: साहेबपुरकमा ल प्रखंड अंतर्गत सनहा पश्चिम पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 में बाबा चौहरमल मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक सत्तानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव के द्वारा द्वारा फीता काटकर किया गया। सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख मनोज कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान बाबा चौहरमल कमेटी के द्वारा विधायक को गुलदस्ता, माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। साथ ही रामबदन महतो, अरविंद रजक, जुगनू देवी, भूषण यादव, राजद नेता संतोष कुमार, भरत यादव, कमल किशोर यादव, शंकर पासवान, भूषण पासवान को भी कमेटी के सदस्यों ने सम्मानित किया। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में आयोजित इस मेले की ख्याति काफी दूर दूर तक फैली हुई है और कई जिलों से प्रतिवर्ष बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं का आगमन यहां होता है।
जनसमर्थन से अभिभूत विधायक ने दोहराई विकास की प्रतिबद्धता
विधायक ने उदघाटन के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चौहरमल की जयंती कार्यक्रम का उद्देश्य तब सफल होगा, जब हम उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने कहा कि एक समाज सुधारक के रूप में उनकी सशक्त भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। समाज के वंचितों, पिछड़ों और गरीबों की आवाज लालू प्रसाद यादव की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव बिहार में व्यापक परिवर्तन के वाहक बने हैं। उन्होंने कहा कि जब रामविलास पासवान को 2009 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर में भारतीय जनता पार्टी की सामंती शक्तियों के द्वारा उन्हें हराने का काम किया गया, तब लालू यादव ने उन्हें राज्यसभा से मनोनीत कर दिल्ली भेजने का काम किया। विधायक ने यह भी कहा कि आप हमारे हैं और हम आपके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान मैंने इस पंचायत में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है और आगे भी विकास के प्रति प्रयत्नशील रहूंगा।
















