➡️देर रात पैसे लेने के बहाने घर से बाहर बुलाया था पति और सुबह में मिली लाश
➡️हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर हत्याकांड के उद्भेदन में जुटी पुलिस
समाचार विचार/साहेबपुरकमाल/बेगूसराय: कलयुगी दौर में सामाजिक रिश्ते अब मायने खोते जा रहे हैं। यह कल्पना से भी परे है कि पति पत्नी को या बाप बेटे को या बेटा मां बाप को मौत के घाट उतार दे। ऐसी अनेकों रूह कंपा देने वाली घटनाएं दैनिक अखबारों में रोज प्रकाशित होती रहती है। ऐसी ही एक हृदय विदारक घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र से प्रकाश में आई है, जहां कथित रूप से एंबुलेंसकर्मी पति ने ही अपनी प्रेग्नेंट पत्नी की ईंट पत्थर से कूच कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को अवध तिरहुत पथ के किनारे फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर क्षत विक्षत शव पर पड़ी तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची साहेबपुरकमाल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया और हत्याकांड के उद्भेदन में जुट गई है। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
देर रात पैसे लेने के बहाने घर से बाहर बुलाया था पति और सुबह में मिली लाश
मृतका की पहचान सनहा उत्तर पंचायत के कन्हैया महतों की 20 वर्षीय पुत्री बिन्दु के रूप में हुई है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति साहेबपुरकमाल गांव निवासी एंबुलेंसकर्मी हर्षित महतो को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि की है। मृतका के पिता कन्हैया महतो और बहन इन्दु ने बताया कि 18 मार्च 2024 को बिंदू की शादी साहेबपुरकमाल गांव के हर्षित महतों से हुई थी। पति हर्षित महतों साहेबपुरकमाल पीएचसी में एम्बुलेंसकर्मी के रूप में कार्यरत है। शादी के कुछ ही महीने बाद से पति की बर्बरता से तंग आकर बिंदू मायके चली आई। इन्दु ने यह भी बताया कि बिंदू गर्भवती थी। गुरुवार को ही हर्षित ने फोन कर पैसे देने के बहाने अपनी पत्नी बिंदू को बुलाया था। शुक्रवार की सुबह उन्हें खबर मिली कि उसकी बहन बिंदू की लाश थाने पर है। तभी समझ में आया कि हरखीत ने ही उसे मारकर अवध तिरहुत रोड पर छोड़ दिया। यह सूचना मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।
पत्नी की हत्या के बाद लाश को फेंक कर ड्यूटी पर चला गया आरोपी पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षित सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। 18 मार्च 2024 को उसकी शादी सनहा की बिंदु कुमारी के साथ हुई थी। मायके वालों ने बताया कि बिंदु गर्भवती थी और अपने पति की बर्बरता से तंग आकर मायके में ही रह रही थी। कल रात वह मायके में अपनी बहन के साथ सोई हुई थी। रात में करीब 12 बजे पति हर्षित ने फोन करके पैसा के लिए घर से बाहर बुलाया और वहां से लेकर उसे चला गया। सुबह में मायके वालों को जानकारी मिली कि बिंदु की क्षत विक्षत लाश सड़क किनारे फेंका हुआ है। मायके वालों ने आरोप लगाया कि बिंदु की निर्मम तरीके से हत्या करने के बाद वह फिर से ड्यूटी करने सदर अस्पताल चला गया। इसी जानकारी पर पुलिस आज सुबह सदर अस्पताल से हर्षित को हिरासत में लेकर पछताछ कर रही है।
Begusarai Locals
➡️हो गई भिड़ंत: बेगूसराय में कांग्रेस जनों ने प्रदर्शनकारी भाजपाई नेताओं को खदेड़ा
Author: समाचार विचार
Post Views: 2,488